दिल्ली पुलिस चेकिंग में दो बदमाश गिरफ्तार, चलती गाड़ी से कूदे नीचे; चोट लगने से एक की मौत
दिल्ली पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की। जिसे थोड़ी दूर पीछा करके पकड़ लिया गया। पुलिस को बाइक सवार एक आरोपी के पास से देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

दिल्ली पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की। जिसे थोड़ी दूर पीछा करके पकड़ लिया गया। पुलिस को बाइक सवार एक आरोपी के पास से देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बाइक को भी जब्त कर लिया गया। इसके बाद जब पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी तो दोनों चलती गाड़ी से कूद गए जिसमें उन्हें चोटे आईं। पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान एक बदमाश की मौत हो गई।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे नियमित मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग के दौरान, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह और कांस्टेबल नितेश ने मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या DL9SBX7699) पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध व्यवहार करते देखा। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो दोनों ने भागने की कोशिश की। लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।
आरोपियों की पहचान 28 साल के विकास उर्फ मजनू पुत्र महेश्वर मंडल निवासी समालका, नई दिल्ली और रवि साहनी उर्फ रवि कालिया, पुत्र सुशील दास साहनी निवासी समालका, नई दिल्ली उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। व्यक्तिगत तलाशी लेने पर आरोपी विकास उर्फ मजनू के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। यह चोरी की बाइक थी जिसे लेकर मोटर व्हीकल ऐक्ट की धारा 317(2) बीएनएस पीएस पालम गांव में चोरी का मामला दर्ज किया है।
दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच की गई और उन्हें सरकारी वाहन में पीएस वसंत कुंज उत्तर के पुलिस लॉक-अप में ले जाया जा रहा था। ट्रांजिट के दौरान, वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन के पास, दोनों धीमी गति से चल रहे वाहन से नीचे कूद गए और उन्हें चोटें आईं। उन्हें तुरंत आईजीआई अस्पताल ले जाया गया, जहां रवि साहनी उर्फ रवि कालिया को मृत घोषित कर दिया गया। मामले पर कानूनी प्रक्रिया (न्यायिक जांच) के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।