Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police arrest mama bhanja in du student murder case who was working as newspaper hawker

दिल्ली में मामा-भांजे ने युवक को मारी टक्कर, उछलकर नीचे गिरे DU छात्र की मौत; 6 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 इलाके में सड़क हादसे के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। छात्र अखबार बांटने का काम करता था

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीचीआईFri, 7 March 2025 08:22 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में मामा-भांजे ने युवक को मारी टक्कर, उछलकर नीचे गिरे DU छात्र की मौत;  6 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 इलाके में सड़क हादसे के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। छात्र अखबार बांटने का काम करता था। पुलिस ने कहा कि यह घटना एक मार्च को केएन काटजू मार्ग के पास हुई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई। दिल्ली पुलिस ने बयान में कहा, 'सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने नीले रंग की हुंडई वेन्यू कार की पहचान की। ड्राइवर सौरभ गुप्ता (26) और उसमें सवार पंकज गुप्ता (41) को हिरासत में ले लिया गया है, जो रोहिणी सेक्टर 16 के ही रहने वाले हैं।'

पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वे यमुना बाजार में हनुमान मंदिर से लौट रहे थे, तभी उन्होंने टी-पॉइंट पर छात्र को टक्कर मार दी और मौके से भाग गए। पुलिस ने कहा कि बाद में उन्होंने कार की मरम्मत करवा ली, ताकि मामले को छुपाया जा सके। आरोपी पश्चिम विहार में बच्चों के खेलने का आउटलेट चलाते हैं और रिश्ते में मामा-भांजा हैं। आगे की जांच जारी है।

सेकेंड ईयर का छात्र था रिशाल

बुध विहार निवासी 19 वर्षीय रिशाल डीयू के एसओएल से बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह घर का खर्च चलाने में पिता की सहायता करने के लिए साइकिल से अखबार बांटने का काम करता था। शनिवार सुबह अखबार का बंडल लेकर वह रोहिणी सेक्टर सात स्थित साईं बाबा मंदिर से रोहिणी सेक्टर 16 की तरफ बढ़ा। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद रिशाल उछल कर गिर गया, जबकि उसकी साइकिल वाहन में फंसकर कुछ दूर तक चली गई थी। पुलिस को करीब 6.30 बजे हादसे की सूचना मिली थी।

अधिकारी बनना चाहता था छात्र

रिशाल के परिवार में पिता सूरज, मां मेहरो देवी, छोटा भाई और बहन है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। अब रिशाल अपने पिता के साथ मिलकर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ भविष्य बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा था। रिशाल के चाचा भगवान सिंह ने बताया कि वह बड़ा अधिकारी बनना चाहता था। इस हादसे से पूरा परिवार बिखर गया है। पिता सूरज ने कहा था कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें