Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police action against child pornography raides on many locations

ऐसा पोर्न देखा तो खैर नहीं, दिल्ली पुलिस ने रेड मारकर 10 को दबोचा

दिल्ली में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। आउटर नॉर्थ पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ा अभियान चलाया। इसके तहत 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 10:05 AM
share Share

दिल्ली में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। आउटर नॉर्थ पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ा अभियान चलाया। इसके तहत 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अलग-अलग थानों में 10 एफआईआर दर्ज की है। इन लोगों पर चाइल्ड पोर्न देखने और शेयर करने का आरोप है।

डीसीपी निधिन वाल्सन ने मंगलवार को बताया कि बच्चों से जुड़ी साइबर टिपलाइन शिकाएतें मिली थीं। इसमें उन लोगों के बारे में जानकारी थी जो आनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो आदि देखते हैं। इस बाबत साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ रमन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को नेशनल सेंटर फार मिसिंग एंड एक्सप्लायटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) ने ऐसे लोगों से जुड़ी जानकारी साझा की थी।

जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें से कुछ प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं तो कुछ अन्य रोजगार में हैं। पुलिस ने बताया कि बवाना, समयपुर बादली, स्वरूप नगर और नरेला इंडस्ट्रियल इलाकों में छापेमारी की गई। बताया गया है कि चाइल्ड पोर्न देखने वालों के खिलाफ 'ऑपरेशन पीडो हंट' शुरू किया गया है।

पहले ऑपरेशन में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया। दूसरे ऑपरेशन में भी चार लोग पकड़े गए। तीसरे ऑपरेशन में भी 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इन लोगों को बच्चों से जुड़े पोर्न देखने और शेयर करने के आरोप में पकड़ा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें