Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi On Alert Amid Pakistan Attack Security Forces Police On Metro Station Court Park Market

पाकिस्तानी हमलों के बीच दिल्ली में भी हाई अलर्ट, मेट्रो स्टेशन से लेकर पार्क तक, चप्पे-चप्पे पर जवान; गाड़ियों की चेकिंग

सरकारी भवनों, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, अदालतों और विदेशी दूतावासों सहित सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां अर्धसैनिक बलों समेत अतिरिक्त बलों को तैनात किया जा रहा है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईFri, 9 May 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी हमलों के बीच दिल्ली में भी हाई अलर्ट, मेट्रो स्टेशन से लेकर पार्क तक, चप्पे-चप्पे पर जवान; गाड़ियों की चेकिंग

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से हमले करने की कोशिश की। हालांकि भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए हर हमले को नाकाम किया। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक भारत पाकिस्तान के बीच जंग जैसी स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली में सरकारी भवनों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर भारी सुरक्षा तैनात की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सरकारी भवनों, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, अदालतों और विदेशी दूतावासों सहित सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां अर्धसैनिक बलों समेत अतिरिक्त बलों को तैनात किया जा रहा है।

इसके अलावा पुलिस ने बाजार, रेलवे स्टेशन, मॉल, पार्क और मेट्रो स्टेशन सहित अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। इससे पहले गुरुवार रात को दिल्ली पुलिस के सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं। एक अधिकारी ने बताया, रात की निगरानी बढ़ा दी गई है। हम हर संवेदनशील इलाके में अतिरिक्त बल तैनात करेंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी जोन के स्पेशल कमिश्नर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपने डिप्टी के साथ बैठक कर रहे हैं।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया, सभी डीसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की सक्रिय निगरानी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। बम निरोधक दस्तों ने कई स्थानों पर तोड़फोड़ विरोधी जांच की है। वहीं राजधानी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की पाकिस्तान की ताजा कोशिशों को तेजी से विफल कर दिया। इसके बाद भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया।

दिल्ली में भी बजने वाले हैं सायरन

इस बीच दिल्ली में आज दोपहर 3 बजे सायरन बजने वाले हैं। हालांकि ये सायरन केवल टेस्टिंग के लिए बजाए जाएंगे। इस मामले में जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक आईटीओ में पीडब्लूडी हेडक्वार्टर पर लगे एयर रेड सायरन की टेस्टिंग की जाएगी। ऐसे में 3 बजे सायरन बजाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक ये टेस्टिंग 15-20 मिनट तक चलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें