Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi new cm rekha gupta promise to fulfill peoples need in capital

दिन-रात एक कर दूंगी; शपथ के बाद दिल्लीवालों से नई CM रेखा गुप्ता का वादा

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनका हर पर लोगों की सेवा के लिए होगा। उन्हें जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरा करने के लिए दिन-रात काम करेंगी। वह विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने का पूरा प्रयास करेंगी।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
दिन-रात एक कर दूंगी; शपथ के बाद दिल्लीवालों से नई CM रेखा गुप्ता का वादा

दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनका हर पर लोगों की सेवा के लिए होगा। मुझे जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरा करने के लिए दिन-रात काम करूंगी। कहा कि मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने का पूरा प्रयास करूंगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मां यमुना के आशीर्वाद से आज वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मैं दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि मेरे जीवन का हर पल उनकी सेवा में समर्पित रहेगा।

कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे आम कार्यकर्ता को दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इसे पूरा करने के लिए दिन-रात काम करूंगी। मैं मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने का पूरा प्रयास करूंगी।

रेखा गुप्ता ने कहा, ''आज सचिवालय आकर मुख्यमंत्री कार्यालय में हमने चार्ज संभाल लिया है। आज शाम कैबिनेट मीटिंग रखी गई है। विकसित दिल्ली का लक्ष्य पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा। एक भी दिन व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। हम दिल्ली से किए गए एक-एक वादे को पूरा करेंगे।''

इससे पहले रेखा गुप्ता ने एक न्यूज चैनल से कहा कि नीति और नीयत साफ हो तो सभी काम पूरे किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नीति, नीयत और 48 विधायकों की टीम मोदी के जरिए दिल्ली के लोगों से किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें