दिल्ली से मेरठ सिर्फ 40 मिनट में पहुंच जाएगी नमो भारत ट्रेन, बीच में पड़ेंगे ये स्टेशन; जानिए कितना होगा किराया
- Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन के जरिए मेरठ अब दिल्ली से सीधा जुड़ गया है और दिल्ली में रहने वाले लोग केवल 40 मिनट में ही दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक पहुंच सकते हैं।
Namo Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच आज दिल्ली मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन किया। इसी के साथ नमो भारत ट्रेन की एंट्री अब दिल्ली में भी हो चुकी है जिससे दिल्ली से मेरठ तक का सफर बेहद आसान हो गया है। न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशन आएंगे और हर 15 मिनट में ट्रेनें चलेंगी। इसके लिए पहली ट्रेन शाम 5 बजे रवाना भी हो गई है।
नमो भारत ट्रेन के जरिए मेरठ अब दिल्ली से सीधा जुड़ गया है और दिल्ली में रहने वाले लोग केवल 40 मिनट में ही दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपए और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपए है।
बता दें अभी तक यह सेवा साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के बीच दी जा रही थी जिसमें कुल 9 स्टेशन थे। अब अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे खंड के उद्घाटन होने से 55 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर खंड पर परिचालन नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू गया है जिसमें स्टेशनों की संख्या भी बढ़कर 11 हो गई है।
बीच में पड़ेंगे ये 11 स्टेशन
न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन के दौरान कुल 11 स्टेशन पड़ेंगे जिनमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधार, दुहाई, दुहाई डिपोट, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ शामिल है।
नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों के लिए दो श्रेणियों में सामान्य और प्रीमियम के टिकट उपलब्ध हैं। पूरी ट्रेन में प्रीमियम का केवल एक कोच है। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर एक अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है जो केवल प्रीमियम टिकट को टैप करने पर ही खुलता है। प्रीमियम कोच का दरवाजा कोच के अंदर और बाहर लगे बटन को दबाने के बाद ही खुलेगा। प्रीमियम टिकट का मूल्य सामान्य से डेढ़ गुना ज्यादा है।
क्या है टाइमिंग
मेरठ दक्षिण और न्यू अशोक नगर दोनों जगह से आखिरी रैपिड ट्रेन रात 10.07 बजे की है। वहीं, सुबह पहली ट्रेन 06.07 बजे और केवल रविवार को 08.07 बजे की है।