नेब सराय में परिवार को मारने से पहले हत्यारे ने इंटरनेट पर खोजे तरीके, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से कई राज खुलने की उम्मीद
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में बेरहमी से माता-पिता और बहन को मौत के घाट उतारने वाले 20 साल के अर्जुल तंवर ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले हत्या के तरीकों के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है।
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में बेरहमी से माता-पिता और बहन को मौत के घाट उतारने वाले 20 साल के अर्जुल तंवर ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले हत्या के तरीकों के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने खून से सने कपड़े और कथित तौर पर अपराध में इस्तेमाल किया गया आर्मी नाइफ (सेना का चाकू) बरामद कर लिया है। साथ ही तंवर के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए हैं।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस तंवर की मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए उसका साइको-एनालिसिस (मनोविश्लेषण) टेस्ट कराने पर भी विचार कर रही है। सेना से रिटायर्ड पूर्व एनएसजी कमांडो राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और बेटी कविता (23) की बुधवार सुबह देवली गांव में उनके घर के अंदर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, तंवर के अपने माता-पिता के साथ अच्छे रिश्ते नहीं थे। वह इस बात से परेशान था कि माता-पिता उसकी बहन को उससे ज्यादा पसंद करते हैं।
पुलिस ने गुरुवार को आरोपी अर्जुन को सिटी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने अदालत में कहा कि उन्हें उससे गहन पूछताछ करनी है और कुछ लोगों तथा अन्य सबूतों के साथ उसका आमना-सामना कराना है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया, 'जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने अपराध करने से पहले इंटरनेट पर हत्या की तकनीकें खोजी थीं।' पुलिस ने उसके मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त कर लिए हैं, जिससे यह पता लगाने में भी मदद मिलेगी कि क्या उसने अपराध संबंधी आइडिया पाने के लिए क्राइम वेब सीरीज देखी थी।
सूत्र ने कहा, 'हम उसका मनोविश्लेषण टेस्च कराने पर विचार कर रहे हैं। इससे अपराध के पीछे उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाने में मदद मिलेगी।' पुलिस ने बुधवार देर रात संजय वन के पास से उसका खून से सना स्वेटशर्ट और सेना का चाकू बरामद किया। पूछताछ के दौरान तंवर ने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले अपनी बहन की हत्या उस समय की जब वह सो रही थी। इसके बाद वह ऊपर गया और उसने अपने पिता की गर्दन पर चाकू से वार किया और फिर अपनी मां का गला रेत दिया, जो बाथरूम में थी।