Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr witnesses sudden weather change with light rain coldwave and fog double attack

Rain In Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में कोहरे व शीतलहर के बीच हल्की बारिश से बढ़ी ठंड; पूरे हफ्ते कैसा रहेगा हाल

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम से बदल गया। हल्की बारिश के चलते तापमान में भी कमी महसूस की जा रही है। इसके साथ ही राजधानी में सुबह से कोहरे की चादर छाई हुई है और शीतलहर चल रही है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 07:59 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम अचानक से बदल गया। हल्की बारिश के चलते तापमान में भी कमी महसूस की जा रही है। इसके साथ ही राजधानी में सुबह से कोहरे की चादर छाई हुई है और शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पूरे सप्ताह गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है और 24 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली के साथ ही एनसीआर के पड़ोसी शहरों नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी हल्की बारिश दर्ज गई। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर धुंध और हल्का कोहरा तथा कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह के समय आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना है। शाम और रात में धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में फिर सांसों पर संकट, AQI 400 के पार; 6 इलाकों की हवा की हालत 'गंभीर'

पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

24 दिसंबर : सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर धुंध या मध्यम कोहरा तथा कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। शाम को या रात में धुंध और छोटा कोहरा छाए रहने की संभावना है।

25 दिसंबर : सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर धुंध या मध्यम कोहरा तथा कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। रात में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।

26 दिसंबर : सुबह के समय धुंध या मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। देर रात में बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कोहरा छाए रहने की संभावना है।

27 दिसंबर : सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

28 दिसंबर : आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की बारिश और के समय धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।

बूंदाबादी होने से मौसम में बढ़ी ठंडक

फरीदाबाद में भी सुबह हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई। बूंदाबांदी की वजह से लोग बच्चों को स्कूल बसों में बैठाने के लिए छाता लेकर निकले। हालांकि, बूंदाबांदी 10 से 15 मिनट ही रही। इससे स्मार्ट सिटी की सड़कें भीग गईं। बूंदाबांदी से प्रदूषण में कुछ कमी आने की उमीद है। मौसम विभाग ने बारिश के लिए पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें