Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi NCR Weather Rain With ThunderStorm Warning Today Lightning and Strong Surface Winds Orange 4 MAY IMD Forecast

दिल्ली-NCR में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Delhi-NCR Weather Forecast: मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में 4 मई से लेकर 10 मई तक मौसम का हाल बताया है जिसमें से ज्यादातर दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-NCR में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में आज आंधी तूफान और तेज बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट तो कुछ में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में 4 मई से लेकर 10 मई तक मौसम का हाल बताया है जिसमें से ज्यादातर दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 4 मई को बिजली चमकने के साथ तूफान और तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान है। इसी के साथ बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली और गुरुग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि गाजियाबाद और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके बाद पांच मई को भी ऐसे ही मौसम की भविष्यवाणी की गई है और इसके लिए दिल्ली, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और फरीदाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है जबति गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम विभाग ने 6 मई को भी बारिश औऱ आंधी तूफान की आशंका जताई है। इस दौरान तापमान में भी कमी आ सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री औऱ न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं इस दिन गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

7 और 8 को हल्की बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 7 और 8 मई को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है और अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके बाद 9 और 10 मई को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है लेकिन बारिश की चेतावनी नहीं है। इस दौरान तापमान भी पहले दो दिनों जैसा ही दर्ज किया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें