Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr pollution aqi today toxic air chokes no relief smog visibility temperature slow winds

दिल्ली-NCR की सांसों में घुला प्रदूषण का जहर, आसमान पर छाई धुंध की चादर; कहां-कितना AQI

Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा में प्रदूषण के कण बहुत ज्यादा हैं, जिसकी वजह से लोगों का दम फूल रहा है। शहर के आसमन पर धुंध की मोटी चादर छाई है और विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। राजधानी में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही,

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 10:40 AM
share Share

दिल्ली की जहरीली हवा में प्रदूषण के कण बहुत ज्यादा हैं, जिसकी वजह से लोगों का दम फूल रहा है। शहर के आसमन पर धुंध की मोटी चादर छाई है और विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। राजधानी में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही, शहर के कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह 9 बजे कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 349 दर्ज किया गया। हालांकि, शहर के 39 में से कम से कम दो मौसम केंद्रों- बवाना और जहांगीरपुरी में क्रमशः एक्यूआई 401 और 412 दर्ज 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह 9 बजे न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत था। रविवार को भी हवा में प्रदूषकों की संख्या ज्यादा थी। हवा लगातार 12वें दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई।

डेटा के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 334 (‘बहुत खराब’) था, जो शनिवार शाम 4 बजे के 352 (‘बहुत खराब’) से थोड़ा कम था। रात 10 बजे यह थोड़ा बढ़कर 338 पर पहुंच गया। बुधवार तक हवा के ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है, क्योंकि पूर्वानुमानों के अनुसार रात भर हवाएं शांत रह सकती हैं और सुबह के समय धुंध छाई रहेगी।

आठ जगह की हवा बहुत खराब

दिल्ली में रविवार शाम को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ में श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 (बहुत खराब) रहा। रविवार सुबह नौ बजे एक्यूआई 334 दर्ज किया गया था। आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, रोहिणी और आरके पुरम सहित कम से कम आठ मौसम केंद्रों ने शाम को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की।

एनसीआर का क्या है हाल

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक्यूआई, 217, गुरुग्राम में 195, नोएडा में 194 और फरीदाबाद में 191 है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें