Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr me bhari barish waterlogging people might face traffic jam imd yellow alert weather prediction

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में सुबह-सुबह बारिश, ट्रैफिक कर सकता है परेशान; IMD ने बताया हफ्ते का हाल

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई है। जिसके बाद जगह-जगह जलभराव हो गया है। ऐसे में ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 05:46 AM
share Share

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार तड़के गरज और चमक के साथ तेज बारिश हुई। बारिश ने जहां लोगों को उमस से राहत दिलाई है वहीं जगह-जगह जलभराव हो गया है। जिससे स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है क्योंकि उन्हें ट्रैफिक जाम मिल सकता है। ऐसे में अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें। विभाग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में और बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि बारिश के कारण वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है और निचले इलाकों और सड़कों पर पानी जमा हो सकता है।

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया, मगर उमस में इजाफा होने से लोगों को गर्मी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8.30 बजे तक सफदरजंग में 16.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड में 15.8 मिमी, पालम में 6.9 मिमी, आयानगर में 6.4 मिमी और रिज और दिल्ली विश्वविद्यालय में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता 64 AQI के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में रही।

विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली के कुछ स्थानों (दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, विवेक विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद), एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम) में भी हल्की बारिश हो सकती है।'

पूरे हफ्ते का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुरुवार को भी झमाझम बारिश के आसार हैं। शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश होगी। वहीं रविवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे। सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें