Delhi Weather: बुधवार को धूप ने किया परेशान, दो डिग्री चढ़ा तापमान; दिल्ली में 3 दिन तेज बारिश का येलो अलर्ट
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को तेज चमकीला सूरज निकला रहा जिसकी वजह से तापमान में इजाफा हुआ। पारा बढ़ते ही लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दिल्ली के एक कुछ इलाकों में मंगलवार को तेज बारिश हुई थी। गुरुवार को हल्की बारिश के आसार हैं।
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर पर अगस्त के महीने में यूं तो मॉनसून काफी मेहरबान है। इस महीने रोजाना बारिश हुई है लेकिन बुधवार को राजधानी से बादल रूठ गए। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को तेज धूप निकली रही। इसके चलते अधिकतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दिल्ली के एक कुछ इलाकों में मंगलवार को तेज बारिश हुई थी। हालांकि, ज्यादातर इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ही दर्ज की गई। इसके चलते तापमान में अपेक्षित गिरावट भी नहीं आई।
वहीं, बुधवार की सुबह से ही तेज चमकीला सूरज निकला रहा। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 93 से 57 फीसदी तक रहा।
कल से होगी तेज बारिश
मौसम विभाग ने गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके बाद पूरे वीकेंड के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार से लेकर रविवार तक दिल्ली पर बादल खूब मेहरबान रहेंगे और झमाझम बारिश होगी। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी 23 अगस्त से मौसम करवट बदलेगा और तेज बारिश हो सकती है।
अगले सात दिनों का हाल
22 अगस्त गुरुवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तेज बारिश होगी, जिससे मौसम खुशनुमा हो जाएगा। अगले हफ्ते की शुरुआत भी बरसात के साथ होगी। सोमवार को मध्यम से तेज बारिश होगी। मंगलवार को बारिश की स्पीड में थोड़ी कमी आएगी और हल्की बरसात होगी। बुधवार को फिर झमाझम बारिश होने के आसार हैं।