Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi ncr bulldozer action many shops razed to the ground fine 25 thousand also

गुरुग्राम में गरजा बुलडोजर, प्रशासन ने तोड़ी कई दुकानें; जुर्माना भी लगाया

  • दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। मंगलवार को गुरुग्राम प्रशासन ने कई दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया। अवैध कब्जेदारों पर जुर्माना भी लगाया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 03:54 PM
share Share

दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। बीते दिन प्रशासन ने गुरुग्राम में बुलडोजर चलाकर कई दुकानों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान प्रशासन ने एक कदम आगे जाते हुए अवैध कब्जेदारों पर जुर्माना भी लगाया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार से अभियान छेड़ दिया है। पहले दिन सेक्टर-14 के बाजार में पांच मेज और स्टॉल को जेसीबी से तोड़ा गया।

दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा कब्जा मिला तो 25 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। दूसरी बार कब्जा मिलने पर 25 हजार का फिर जुर्माना किया जाएगा। तीसरी बार जुर्माना मिलने पर दुकान को सील किया जाएगा। एचएसवीपी के उपमंडल अधिकारी सर्वे अजमेर सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। तोड़फोड़ दस्ते ने अवैध रूप से फुटपाथ और बरामदे में रखे कब्जे को हटाया। जैसे ही तोड़फोड़ दस्ता इस बाजार में पहुंचा तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बरामदे में रखा सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। कुछ रेहड़ी-पटरी लगाने वाले दुकानदार सामान को लेकर भाग खड़े हुए। अजमेर सिंह ने बताया कि सेक्टर-सात एक्सटेंशन, 10ए, 15, 17, 21, 23ए के बाजार को जल्द अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन चल रहा है। बीते कुछ महीनों से गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम के साथ ही फरीदाबाद और दिल्ली में भी बुलडोजर की कई कार्रवाई देखने को मिली हैं। इस दौरान सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के साथ ही कई तरह के अवैध कब्जों को मुक्त करवाया गया है। दिल्ली-एनसीआर में अब तक अरबों रुपए की सरकारी जमीन को बुलडोजर कार्रवाई द्वारा कब्जामुक्त करवाया जा चुका है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोबारा अवैध कब्जा करने वालों पर अब जुर्माना भी लगाया जाएगा। ऐसे में प्रशासन का रुख देखकर लग रहा है कि अवैध कब्जेदारों को राहत देने की कोई तैयारी नहीं है। अवैध कब्जेदारों पर लगातार ऐक्शन जारी रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें