दिल्ली-NCR में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, 150 झुग्गियां ध्वस्त; एक पूरा बाजार भी जमींदोज
- दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। शुक्रवार की सुबह गुरुग्राम प्रशासन ने दो जगहों पर जमकर बुलडोजर कार्रवाई की। प्रशासन ने करीब 150 झुग्गियां और एक पूरा बाजार जमींदोज कर दिया।
दिल्ली-एनसीआर में बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को गुरुग्राम में प्रशासन ने जमकर बुलडोजर चलाया। इस दौरान दो जगहों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई में प्रशासन ने 150 से ज्यादा झुग्गियां ध्वस्त कर दीं और एक पूरा का पूरा बाजार ही जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने सड़कों पर खड़े होकर यातायात प्रभावित करने वाले लगभग 50 वाहनों का चालान भी करवाया है। आइए जानते हैं गुरुग्राम के किन-किन इलाकों में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है।
दो जगहों पर गरजा बुलडोजर
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने शुक्रवार को एमजी रोड और गोल्फ कोर्स एक्टटेंशन रोड पर ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई की। जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान अतिक्रमणरोधी टीम ने गोल्फकोर्स रोड से अतिक्रमण हटवाने का काम शुरू किया। यहां सेक्टर-49, 50 और 56 में अवैध रूप से बंजारा मार्केट लगाई गई थी। इसके अलावा कुछ लोगों ने झुग्गियां और नर्सरियां भी बना ली थीं। शुक्रवार को आरएस बाठ के आदेश पर करीब 150 झुग्गियों को जमींदोज कर दिया गया और एक पूरा का पूरा बंजारा बाजार भी ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कार्रवाई में प्रशासन ने 10 नर्सरियों को भी मलबे में मिला दिया। इसके बाद प्रशासन का तोड़फोड़ दस्ता बुलडोजर लेकर एमजी रोड पहुंचा। यहां सिकंदरपुर मेट्रो के आसपास हुए अवैध कब्जों और झुग्गियों पर भी बुलडोजर कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने एमजी रोड पर खड़े करीब 50 ऐसे वाहनों का चालान करवाया जो सड़क पर यातायात को प्रभावित कर रहे थे। जीएमडीए की तरफ से ये चालान पुलिस की तरफ से करवाए गए हैं। भारी पुलिस बल की मौजदूगी में 20 से ज्यादा वाहनों को जब्त भी कर लिया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। इस दौरान दिल्ली के साथ ही फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी बुलडोजर ऐक्शन देखने को मिला है। सभी जिलों के प्रशासन की लगातार हो रही कार्रवाई को देखते हुए माना जा सकता है कि अब किसी तरह का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।