Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi murder knife attack for asking borrowed money cheeni stab alauddin friend too

उधार के पैसे मांगने पर चाकू से वार, बचाने आए दोस्त पर भी हमला; 'चीनी' ने अलाउद्दीन की ले ली जान

दिल्ली में उधार के पैसे वापस मांगने को लेकर मर्डर हो गया। एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। आरोपी ने उसके दोस्त को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। चीनी ने 22 साल के अलाउद्दीन को मार डाला जो परिवार के साथ नेहरू कैंप में रहता था और ई-रिक्शा चलाता था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Aug 2024 08:16 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में 19 अगस्त को उधार दिए 50 हजार रुपये मांगने गए एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। आरोपी ने उसके दोस्त को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में हत्या और हत्या का प्रयास की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि 22 वर्षीय अलाउद्दीन अपने परिवार के साथ नेहरू कैंप में रहता था और ई-रिक्शा चलाता था।

घायल आसिफ पानी सप्लाई का काम करता है। आरोपी श्रीनिवासन उर्फ चीनी नवजीवन भी कैंप में रहता है और दुकान चलाने के साथ ही पानी की सप्लाई करता है। अलाउद्दीन ने श्रीनिवासन उर्फ चीनी को करीब एक साल पहले 50 हजार रुपये उधार दिए थे। यह पैसे अब श्रीनिवासन वापस नहीं कर रहा था। दोनों में पहले भी कई बार लेन-देन को लेकर झगड़ा हो चुका था। सोमवार रात अलाउद्दीन अपने दोस्त आसिफ के साथ श्रीनिवासन के घर पैसे लेने के लिए गया था। उसने पैसे न देने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया।

अलाउद्दीन ने जब विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। आसिफ ने जब अपने दोस्त को बचाने का प्रयास किया तो श्रीनिवासन ने उसे भी चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायलों ने अपनी जान बचाने के लिए आरोपी को भी चाकू से गोद दिया। राहगीरों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने अलाउद्दीन को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची गोविंदपुरी थाना पुलिस ने संबंधित धारा में आसिफ के बयान पर केस दर्ज कर मामले के श्रीनिवासन को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति का है और इलाके में वर्चस्व को लेकर पहले भी लड़ाई झगड़े करता रहा है। इस पर हत्या और आर्म्स एक्ट की धारा में दो केस दर्ज हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें