अपने सिर बचा लो,प्रलय मंडरा रहा है;दिल्ली के मंत्री की पाकिस्तान को खुली चेतावनी
सिरसा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान और क्या कर सकता है? मैं पाकिस्तान के उन लोगों से कहना चाहता हूं जिनकी मानसिकता इतनी गिरी हुई है कि पहले अपनी गर्दन बचाओ। तुम्हारे सिर पर प्रलय मंडरा रहा है। फिर भी तुम निर्दोष लोगों का सिर काटने की धमकी दे रहे हो।

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से पूरा भारत देश उबल रहा है। मांग है तो सिर्फ आतंकियों की मौत और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब। इसी सिलसिले में दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिरसा ने पड़ोसी मुल्क को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि अपने सिर बचा लो क्योंकि प्रलय तुम्हारे ऊपर घूम रही है। सिरसा का जवाब उस वीडियो के बाद आया है,जिसमें लंदन में पाकिस्तान के उच्चायोग की छत से पाकिस्तान सेना और वायु सलाहकार कर्नल तैमूर राहत ने कथित तौर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्थमान का पोस्टर पकड़े हुए गला रेतने का इशारा किया था।
सिरसा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान और क्या कर सकता है? मैं पाकिस्तान के उन लोगों से कहना चाहता हूं जिनकी मानसिकता इतनी गिरी हुई है कि पहले अपनी गर्दन बचाओ। तुम्हारे सिर पर प्रलय मंडरा रहा है। फिर भी तुम निर्दोष लोगों का सिर काटने की धमकी दे रहे हो। दूतावास के बाहर जो लोग धमकी दे रहे थे,उन्हें एक-एक करके पहचाना जाएगा। इंग्लैंड में भी उनसे जवाबदेही ली जाएगी। सावधान रहो।
सिरसा ने आगे कहा कि इन लोगों में भारतीय सेना की आंखों में आंखें डालकर देखने की हिम्मत भी नहीं है। ये पाकिस्तान के गंदे लोग हैं,जो लोगों का सिर काटने वालों के नाम पर मिठाई बांट रहे हैं। ये पाकिस्तान दूतावास (दिल्ली में) के अंदर केक ले जा रहे हैं। हमें ऐसे लोगों को कुछ कहने की जरूरत नहीं है, हमारी सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद,पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कथित तौर पर कहा,'सिंधु हमारा है और सिंधु हमारा ही रहेगा। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या उनका (भारतीयों) खून बहेगा।'इसपर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि तो उसी में डूब जाओ...उनमें खून बहाने की हिम्मत नहीं है। वे पानी के लिए रो रहे हैं और खून बहाने की बात करते हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।