Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi metro yellow line services affected due to signalling cables theft attempt passengers troubled

केबल चोरी के प्रयास में थमी रफ्तार, येलो लाइन पर रुककर चली मेट्रो; लंबी लाइनों से पैसेंजर परेशान

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (गुरुग्राम से समयपुर बादली) पर सिग्नलिंग केबल की चोरी की कोशिश ने सोमवार को मेट्रो की रफ्तार थाम दी। इस लाइन पर पूरे दिन मेट्रो रुक-रुककर आगे बढ़ी। इसके चलते स्टेशनों पर लोगों की भीड़ लगने लगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 06:37 AM
share Share

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (गुरुग्राम से समयपुर बादली) पर सिग्नलिंग केबल की चोरी की कोशिश ने सोमवार को मेट्रो की रफ्तार थाम दी। इस लाइन पर पूरे दिन मेट्रो रुक-रुककर आगे बढ़ी। हैदरपुर बादली से जहांगीरपुर के बीच मेट्रो के सिग्नलिंग केबल डैमेज होने की वजह से पूरे कॉरीडोर पर मेट्रो की रफ्तार प्रभावित हुई। व्यस्त समय में लोगों को दोगुने से अधिक समय लगा। मेट्रो के मुताबिक, सोमवार सुबह परिचालन के वक्त येलो लाइन पर हैदरपुर बादली से जहांगीरपुरी के बीच एलिवेटेड हिस्से पर सिग्नल नहीं मिल रहा है।

जांच करने पर पता चला कि यहां सिग्नलिंग केबल डैमेज है। इसे रात में चुराने की कोशिश की गई थी। इसके चलते इस हिस्से पर ट्रेन का बिना सिग्नल के मैनुअली परिचालन किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चूकि एक हिस्से में मैनुअली ट्रेन को सुरक्षा कारणों से धीमी रफ्तार से आगे बढ़ाया जा रहा था, जिसके चलते येलो लाइन पर ट्रेनों की बंचिंग शुरू हो गई। इसका नतीजा यह हुआ कि पूरी कॉरीडोर पर परिचालन प्रभावित होने लगा। पूरे दिन यही चलता रहा। इसके चलते स्टेशनों पर लोगों की भीड़ लगने लगी। यात्रा का समय भी बढ़ता चला गया। कश्मीरी गेट, विश्वविद्यालय, हौज खास जैसे स्टेशनों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई।

सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला

यात्रियों ने सोशल मीडिया पर ट्रेन की धीमी रफ्तार को लेकर मेट्रो पर जमकर गुस्सा निकाला। एक यात्री हेमंत श्रीवास्तव ने लिखा कि अगर मेट्रो धीमी रफ्तार से चल रही है तो स्टेशन पर उसकी उद्घोषणा होनी चाहिए। ट्रेन में बैठने के बाद क्यों बताया जाता है। कम से कम लोग समय पर जानकारी मिलने पर दूसरे विकल्प का प्रयोग तो कर सकते हैं। हमेशा मेट्रो में बैठने के बाद खराबी बताई जाती है।

वहीं, एक अन्य यात्री सचिन बत्रा ने लिखा कि रोज येलो लाइन में ही दिक्कत क्यों आती है। अनुप शुक्ला ने बताया कि मेट्रो इतना धीरे चल रही है कि उन्हें समयपुर बादली से जहांगीर पहुंचने में 30 मिनट से अधिक समय लग गया। परिचालन बंद होने के बाद ठीक किया जाएगा मेट्रो ने कहा कि दिन में परिचालन होने के कारण डैमेज केबल को ठीक नहीं किया जा सका है। इसे रात में परिचालन बंद होने के बाद ठीक किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें