आज देर रात तक दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, जानिए वजह और हर लाइन की टाइमिंग
दिल्ली मेट्रो आज देर रात तक दौड़ेगी। ताकी सवारियों को ज्यादा लंबे समय तक अपनी मंजिल पर पहुंचा सके। जानिए वजह और हर लाइन की टाइमिंग।
दिल्ली मेट्रो आज देर रात तक चलेगी। हर लाइन पर जाने वाली अंतिम मेट्रो का टाइम बढ़ा दिया गया है। ताकि सवारियों को घर पहुंचने में सहूलियत हो। आपको बता दें कि डीएमआरसी ने आधा घंटा से लेकर करीब ढ़ेड घंटे तक का टाइम बढ़ाया है। इसके पीछे की वजह और हर लाइन की आखिरी मेट्रो की टाइमिंग जानने के लिए आगे पढ़िए।
मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाने की वजह
टाइमिंग बढ़ाने की वजह आज दिल्ली में हो रहा टी-20 मैच है। यह मैच भारत-बांग्लादेश के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में खेला जाएगा। मैच के कारण लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी। इसलिए डीएमआरसी ने तय किया है कि सवारियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए अधिक समय तक सेवाएं मुहैया कराई जाएं। इसके लिए हर लाइन पर आखिरी मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाई गई है।
रेड और येलो लाइन की बढ़ी हुई टाइमिंग
रेड लाइन पर न्यू बस अड्डा यानी शहीद स्थल की ओर जाने वाली आखिरी ट्रेन की टाइमिंग 11 बजे से बढ़ाकर 12 बजे और रिठाला की ओर जाने वाली आखिरी मेट्रो की टाइमिंग 11 से 12:10 कर दी गई है। येलो लाइन पर समयपुर बादली के लिए जाने वाली आखिरी मेट्रो की टाइमिंग 11 बजे से बढ़ाकर 12:10 और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए 11 से बढ़ाकर 11:40 कर दी गई है।
ब्लू लाइन के टाइमिंग में हुआ ये बदलाव
नोएडा सिटी सेंटर की तरफ जाने वाली आखिरी मेट्रो की टाइमिंग 11 बजे से बढ़ाकर 11:45, वैशाली के लिए 11 से बढ़ाकर 11:35 कर दी गई है। इसी लाइन पर द्वारका सेक्टर-21,नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी के लिए 10:50 से बढ़ाकर 11:25 और द्वारका सेक्टर-21, वैशाली के लिए आखिरी मेट्रो की टाइमिंग 11 से बढाकर 11:35 कर दी गई है।
ग्रीन लाइन की टाइमिंग में इतना बदलाव
ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर की तरफ जाने वाली आखिरी मेट्रो का टाइम 11 बजे से बढ़ाकर 12:50 किया गया है। इंद्रलोक के लिए 11 बजे से बढ़ाकर 12:45, ब्रिगेडियर होशियार सिंह-इंद्रलोक के लिए 10:45 से बढ़ाकर 11:46 और ब्रिगेडियर होशियार सिंह- कीर्ति नगर के लिए जाने वाली आखिरी मेट्रो का टाइम 11 बजे से बढ़ाकर 11:50 कर दिया गया है।
पिंक, ग्रे और मेजेंटा लाइन का ये है हाल
पिंक लाइन पर मजलिस पार्क की तरफ जाने वाली आखिरी मेट्रो का समय 11 बजे से बढ़ाकर 12:00 और शिव विहार के लिए 11 बजे से बढ़ाकर 11:55 कर दिया गया है। वहीं अगर मेजेंटा लाइन की बात करें तो बॉटेनिकल गार्डन के लिए इसकी आखिरी मेट्रो 11 बजे की जगह आज 12:35 पर रवाना होगी। वहीं इसी लाइन पर जनकपुरी वेस्ट के लिए 11 की वजाय 12:20 पर रवाना होगी। ग्रे लाइन पर द्वारका की तरफ 11 बजे के बजाय आखिरी मेट्रो 1:15 और ढांसा बस स्टैंड की तरफ जाने वाली लाइन के लिए आखिरी मेट्रो 11 के बजाय 1 बजे रवाना होगी।