Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Metro to offer tickets of ASI monuments on its mobile application

दिल्ली मेट्रो के मोबाइल ऐप पर अब मिलेगी यह नई सुविधा, जानिए किसे होगा फायदा?

  • बयान के अनुसार DMRC और ASI के बीच यह समझौता पर्यटकों और आम जनता को एकीकृत टिकटिंग समाधान के जरिए मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने और एएसआई स्मारकों में प्रवेश देने में सुविधा प्रदान करेगा।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 05:38 PM
share Share

दिल्ली मेट्रो के टिकट बुकिंग ऐप पर यूजर्स को अब एक नई सुविधा भी मिलने लगेगी। इस ऐप के जरिए वे अब राष्ट्रीय राजधानी में ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की देखरेख वाले स्मारकों को देखने के लिए टिकट भी बुक कर सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य दिल्ली और एनसीआर में आने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के पर्यटकों को परेशानी मुक्त विश्व स्तरीय यात्रा और पर्यटन अनुभव प्रदान करना है। इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार बुधवार को DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) और ASI के बीच इसे लेकर एक समझौता हुआ, जिसमें DMRC के मोमेंटम 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ASI स्मारकों की टिकटों को बेचने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस सहयोग समझौते के तहत, ASI और DMRC दोनों मिलकर संयुक्त रूप से एक एकीकृत QR-आधारित टिकटिंग प्रणाली विकसित और कार्यान्वित करेंगे, जिसके जरिए दिल्ली मेट्रो सेवाओं के साथ-साथ ASI द्वारा प्रबंधित स्मारकों में प्रवेश भी मिल सकेगा।

इसके अलावा समझौते के तहत दोनों संगठन दिल्ली की समृद्ध व सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे और इसके लिए सार्वजनिक अभियान, संयुक्त आयोजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म सहित समन्वित प्रयास करेंगे।

बयान में कहा गया है कि यह सहयोग पर्यटकों और आम जनता को एकीकृत टिकटिंग समाधान के माध्यम से आसान और सुविधाजनक पहुंच प्रदान करेगा, जो मेट्रो यात्रा और स्मारक प्रवेश दोनों को कवर करता है। बयान में कहा गया है कि डीएमआरसी एएसआई की टिकटिंग प्रणाली को अपने ऐप में एकीकृत करेगा और पर्यटकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए नामित मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न स्मारकों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी वाले एएसआई साइनेज और स्टैंडीज़ की स्थापना के लिए स्थान प्रदान करेगा।

बयान के अनुसार DMRC और ASI के बीच यह समझौता पर्यटकों और आम जनता को एकीकृत टिकटिंग समाधान के जरिए मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने और पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित स्मारकों में प्रवेश देने, दोनों में आसान और सुविधाजनक पहुंच प्रदान करेगा।

बयान में कहा गया है कि ASI की टिकटिंग प्रणाली को DMRC अपने ऐप में एकीकृत करेगा और पर्यटकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए कुछ खास मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न स्मारकों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी वाले ASI के साइनेज और स्टैंडीज़ की स्थापना के लिए जगह भी देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें