Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Metro records highest-ever At 78.67 lakh daily ridership on this day

दिल्ली मेट्रो में एक दिन में सबसे ज्यादा यात्रियों का नया रिकॉर्ड, जानिए कब और कितने लोगों ने किया सफर?

  • दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन पर सबसे अधिक यात्रीआए, इसके बाद ब्लू, रेड व पिंक लाइन पर सबसे ज्यादा लोग आए।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 05:22 PM
share Share

दिल्ली में भारी प्रदूषण से परेशान जनता सार्वजनिक यातायात के लिए मेट्रो ट्रेन को ज्यादा पसंद कर रही है, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 18 नवंबर को दिल्ली मेट्रो ने एक दिन में सबसे ज्यादा सवारियों को ले जाने का नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस दौरान 78.67 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा की। पिछला रिकॉर्ड इसी साल 20 अगस्त को बना था, जब 77.49 लाख यात्रियों ने एक दिन में मेट्रो ट्रेन से सफर किया था। सोमवार को 1.18 लाख ज्यादा यात्रियों के साथ नया रिकॉर्ड बन गया।

अलग-अलग लाइन्स के अनुसार यात्रियों की संख्या की बात करें तो 18 नवंबर को दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन पर सबसे अधिक यात्री आए, इस दौरान यहां रिकॉर्ड 20.99 लाख यात्री थे। ब्लू लाइन पर 20.80 लाख यात्री आए, जबकि रेड लाइन पर 8.56 लाख, पिंक लाइन पर 8.15 लाख और वॉयलेट लाइन पर 7.93 लाख यात्री आए।

आंकड़ों के अनुसार, मैजेंटा लाइन पर 6.19 लाख यात्री आए, इसके बाद ग्रीन लाइन पर 4.12 लाख यात्री, एयरपोर्ट लाइन पर 81,985, रैपिड मेट्रो पर 57,701 और ग्रे लाइन पर 50,128 यात्री आए।

प्रदूषण की भयानक मार झेल रही दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन घना कोहरा छाया रहा, इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 488 के साथ 'गंभीर प्लस' श्रेणी में खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेट्रो का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) सप्ताह के दिनों में 60 अतिरिक्त फेरे चला रहा है, जिसके चलते यात्रियों को ढोने की मेट्रो की क्षमता सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना बढ़ गई है।

इस बारे में दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जितने अधिक लोग निजी वाहनों की तुलना में मेट्रो का विकल्प चुनेंगे, वाहनों से होने वाले उत्सर्जन में उतनी ही अधिक कमी आएगी, जिससे शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

इसके लोगों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए DMRC ने कई उपाय किए हैं। इनमें विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक या कई टिकट बुक करने देने की सुविधा देना शामिल है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर लाइन में खड़े हुए बिना कभी भी और कहीं से भी अपनी यात्रा प्लान करने की सुविधा मिल जाती है।

बयान में कहा गया है कि IRCTC, NCRTC, ITPO और अन्य संगठनों के साथ दिल्ली मेट्रो की पार्टनरशिप ने लोगों के लिए मेट्रो से यात्रा करना न केवल आसान बना दिया है, बल्कि विभिन्न ऑफर और इवेंट के साथ-साथ इंटरकनेक्टेड यात्रा विकल्पों तक भी पहुंच बनाई है।

DMRC ने यह भी कहा कि यह सबसे पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्पों में से एक है और अपने पर्यावरणीय उपायों के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ कार्बन क्रेडिट के लिए पंजीकृत होने वाली दुनिया की पहली मेट्रो प्रणाली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें