जनकपुरी वेस्ट से आगे तक चालू होगी मैजेंटा लाइन, DMRC को मिला सेफ्टी सर्टिफिकेट; कब होगा चालू
- दिल्ली के जनकपुरी पश्चिम से लेकर यूपी के बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। अब जनकपुरी से आगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो का काम पूरा हो गया है। इस सेक्शन पर जल्द ही संचालन शुरू हो जाएगा।
दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का काम कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन तक पूरा हो गया है। दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन के बीच का काम चल रहा था। अब इस सेक्शन का काम पूरा होने के बाद अंतिम सुरक्षा प्रमाणपत्र भी मिल गया है। इस दौरान डीएमआरसी ने हाल ही में पूरे हुई लाइन पर मेट्रो चलाने को लेकर अच्छे संकेत दिए हैं। आइए जानते हैं डीएमआरसी ने क्या-क्या बताया है।
वर्तमान में दिल्ली के जनकपुरी पश्चिम से लेकर यूपी के बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। अब जनकपुरी से आगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो का काम पूरा हो गया है। इससे दिल्ली के इस रूट पर मेट्रो अब बॉटनिकल गार्डेन से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक चलने लगेगी। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो को फाइनल सेफ्टी सर्टिफिकेट भी दिया जा चुका है। हालांकि, अभी डीएमआरसी को मंजूरी को लेकर कुछ शर्तों को पूरा करना होगा, जिसके बाद इस रूट पर आगे भी मेट्रो का संचालन हो सकेगा।
मैजेंटा लाइन रूट
दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन उत्तर प्रदेश के बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक चालू है। इस पर अब तक कुल 27 मेट्रो स्टेशनों पर संचालन शुरू हो गया है। कृष्णा पार्क एक्सटेंशन को फाइनल सेफ्टी सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद एक और स्टेशन का इजाफा हो जाएगा। जनकपुरी वेस्ट और बॉटनिकल गार्डन के बीच 27 स्टेशनों में बॉटनिकल गार्डन के बाद ओखला बर्ड सेंचुरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार, ओखला विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी, कालकाजी मंदिर, नेहरू इन्क्लेव, ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, पंचशील पार्क, हौज खास, आईआईटी, आरके पुरम, मुनीरका, वसंत विहार, शंकर विहार और कुछ स्टेशनों के बाद जनकपुरी वेस्ट आ जाता है। जनकपुरी वेस्ट और कृष्णा पार्क एक्सटेंशन सेक्शन का काम पूरा होने और फाइनल सेफ्टी सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद अब इसमें एक और स्टेशन की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। इससे मैजेंटा लाइन के यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ जाएगी।