Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Metro is ready to run between Janakpuri west to Krishna Park section know its route

जनकपुरी-कृष्णा पार्क के बीच दिल्ली मेट्रो दौड़ने को तैयार, 2.2 KM के सेक्शन को मिली हरी मिली; समझें इसका रूट

जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क कॉरिडोर मौजूदा बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम (मजेंटा लाइन) का विस्तार है। इस कॉरिडोर के शुरू होने से पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के आस-पास मौजूद कॉलोनियों को फायदा मिलेगा।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 12:10 AM
share Share

दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तीन कॉरिडोर में से एक जनकपुरी पश्चिम से रामकृष्ण आश्रम का एक हिस्सा मेट्रो ट्रेन परिचालन के लिए तैयार है। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने सुरक्षा जांच के बाद इस हिस्से पर मेट्रो चलाने की मंजूरी दे दी है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि हम जल्द ही इस पर यात्रियों के लिए परिचालन शुरू कर देंगे। यह सेक्शन 2.2 किलोमीटर लंबा है। इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के आसपास मौजूद कॉलोनियों को फायदा मिलेगा।

मेट्रो फेज चार में कुल तीन कॉरिडोर पर 65.15 किलोमीटर नेटवर्क पर काम चल रहा है। इसमें सबसे लंबा जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम कॉरिडोर है। यह 28 किलोमीटर लंबा है। इसके एक हिस्से जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद डीएमआरसी ने परिचालन की मंजूरी मांगी थी। बताते चलें कि, जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क कॉरिडोर मौजूदा बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम (मजेंटा लाइन) का विस्तार है।

कृष्णा पार्क जाने के लिए बदलना होगा प्लैटफॉर्म : जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क कॉरिडोर मौजूदा बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम कॉरिडोर का विस्तार लाइन है। अगर कोई बॉटेनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क जाना चाहता है तो उसे जनकपुरी पश्चिम पर मेट्रो बदलनी होगी। अभी जनकपुरी पश्चिम मजेंटा लाइन का टर्मिनल स्टेशन है। इस अंडरग्राउंड स्टेशन पर दो प्लैटफॉर्म हैं, जिनसे बॉटेनिकल गार्डन के लिए ट्रेनें आती-जाती थीं, लेकिन अब उनमें से एक प्लैटफॉर्म को जनकपुरी से आगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक जाने के लिए रिजर्व कर दिया गया है।

बॉटेनिकल गार्डन की तरफ से आ रहे जिन यात्रियों को जनकपुरी वेस्ट से आगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन जाना होगा, उन्हें पहले जनकपुरी वेस्ट के प्लैटफॉर्म नंबर चार पर ट्रेन से उतरना होगा और फिर बगल में ही बने प्लैटफॉर्म नंबर तीन से दूसरी ट्रेन में सवार होकर कृष्णा पार्क जाना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें