Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi metro grey line will soon reach Jafarpur, these areas passengers will get benefit from 3 new stations

दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन जल्द जाफरपुर तक पहुंचेगी, 3 नए स्टेशन बनने से इन इलाकों को होगा फायदा

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले वालों के लिए एक और राहत भरी खबर है। द्वारका से ढांसा स्टैंड तक चलने वाली मेट्रो की ग्रे लाइन का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। यहां से आगे मित्राऊं और सुरहेड़ा होते हुए रावता मोड़ तक मेट्रो सेवा को बढ़ाया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 05:54 AM
share Share

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले वालों के लिए एक और राहत भरी खबर है। द्वारका से ढांसा स्टैंड तक चलने वाली मेट्रो की ग्रे लाइन का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। यहां से आगे मित्राऊं और सुरहेड़ा होते हुए रावता मोड़ तक मेट्रो सेवा को बढ़ाया जाएगा। यह विस्तार 6.89 किमी लंबा होगा और इस दूरी में तीन स्टेशन होंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी।

गहलोत के अनुसार, डीएमआरसी द्वारा मार्ग की फिजिबिलिटी टेस्ट (व्यवहार्यता परीक्षण) और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जमा की जा चुकी है। उन्होंने परिवहन विभाग को कैबिनेट नोट तैयार करने का निर्देश दिया है। इस विस्तार से आसपास की कॉलोनियों और गांवों के निवासियों को मेट्रो यात्रा में बहुत आसानी होगी।

कैलाश गहलोत के अनुसार, मित्राऊं, सुरहेड़ा, डाबर एंक्लेव कॉलोनी, गोपाल नगर कॉलोनी, जाफरपुर गांव के निवासियों के लिए यह विकास एक महत्वपूर्ण कदम होगा और दिल्ली के अन्य हिस्सों से जुड़ने में मदद करेगा। एनएसयूटी कैम्पस और आईटीआई जैसे कई शैक्षिक संस्थान रावता मोड़ पर स्थित हैं। इस विस्तार से हजारों छात्रों और शिक्षकों को अपने कॉलेज तक पहुंचने में मदद मिलेगी ।

इस विस्तार से राव तुलाराम अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी आसानी होगी। रावत मोड़ स्थित जाफरपुर पुलिस थाने को भी इस बेहतर पहुंच का लाभ मिलेगा।

दिल्ली पहुंची चौथे फेज की पहली मेट्रो

राजधानी दिल्ली में मेट्रो के चौथे फेज में जल्द ही नए सेक्शन पर परिचालन शुरू होने वाला है। इसके लिए मेट्रो की पहली ट्रेन शुक्रवार को दिल्ली पहुंची। इसमें कुल 6 मजेंटा कोच हैं। ट्रेन आरके आश्रम से जनकपुरी पश्चिम के बीच बन रहे कॉरिडोर पर दौड़ेगी। डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, मेट्रो के चौथे फेज में मजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है। यह लाइन अभी के समय में नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम के बीच चल रही है, जिसे आगे बढ़ाकर उत्तर-पश्चिम दिल्ली होते हुए आरके आश्रम पर ब्लू लाइन के साथ जोड़ा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें