Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi metro girls fight viral video says mera band police me hai bulau kya

पुलिस में है मेरा बंदा, बुलाऊं क्या; दिल्ली मेट्रो में चिल्ला-चिल्ला कर लड़ने लगीं लड़कियां, VIDEO

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 30 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कोच में तमाम यात्राी सवार हैं। दरवाजे के पास सीट पर एक लड़की बैठी है। वहीं उसके सामने एक दूसरी लड़की खड़ी है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

यूं तो दिल्ली मेट्रो अपनी सुविधाओं के लिए मशहूर है। लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर मेट्रो से जुड़े वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। इनमें ज्यादातर डांस या स्टंट वाले वीडियो होते हैं। वहीं मारपीट या लड़ने-झगड़ने के वीडियो भी सामने आते रहते हैं। ऐसे में सीट को लेकर लड़ रही दो लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों चिल्ला-चिल्ला कर एक-दूसरे से लड़ रही हैं।

'पुलिस में है मेरा बंदा, बुलाऊं क्या'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 30 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कोच में तमाम यात्राी सवार हैं। दरवाजे के पास वाली सीट पर एक लड़की बैठी है। वहीं उसके सामने एक दूसरी लड़की खड़ी है। खड़ी हुई लड़की ने कहा, 'मैडम... दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा। अभी बुलाऊं क्या? सब-इंस्पेक्टर है।' इसपर सीट पर बैठी लड़की ने कहा, 'भाड़ में गया। अभी बुला ले।' बताया जा रहा है कि दोनों में सीट को लेकर विवाद हुआ था।

चिल्ला-चिल्ला कर लड़ने लगीं लड़कियां

सीट पर बैठी लड़की ने कहा, 'डराती है मुझे? अभी बुला ले।' दूसरी लड़की ने कहा, 'तु जाएगी मैडम। ओवरएक्टिंग मत कर। धमकी नहीं दे रही हूं। सही में है मेरा बंदा।' इसपर सामने बैठी लड़की ने कहा, 'बुला ले न।' इसी दौरान कोच में मौजूद कुछ अन्य महिलाएं दोनों को शांत कराने लगती हैं। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नीचे देखिए वीडियो...

कुछ दिनों पहले मारपीट का वीडियो वायरल

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। दो लड़के मेट्रो में एक युवक को फर्श पर गिरा कर पीटने लगे। वीडियो में देखा गया कि दोनों लड़के बेरहमी से पैर से युवक की पिटाई कर रहे थे। इस दौरान कोच में मौजूद अन्य यात्रियों ने दोनों को रोकने की कोशिश भी की। कुछ लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए भी मेट्रो के अंदर वीडियो शूट करते हैं। इससे अन्य यात्रियों को अक्सर असुविधा का सामना करना पड़ता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें