Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Metro Cable theft between Moti Nagar and Kirti Nagar station, train services delayed

दिल्ली मेट्रो में ब्लू लाइन रूट पर सर्विस बाधित, केबल चोरी की वजह से दिनभर रहेगी दिक्कत

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने का मामला सामने आया है। इसके चलते ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाओं में देरी हो रही है। ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका को नोएडा और गाजियाबाद के वैशाली से जोड़ती है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 08:32 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने का मामला सामने आया है। इसके चलते ब्लू लाइन रूट पर मेट्रो सेवाओं में देरी हो रही है। डीएमआरसी ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह समस्या दिनभर बनी रहेगी। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन दिल्ली द्वारका को नोएडा और गाजियाबाद के वैशाली से जोड़ती है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर ब्लू लाइन रूट पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने की जानकारी दी। डीएमआरसी ने कहा कि समस्या रात में ट्रेन सेवाएं समाप्त होने के बाद ही ठीक की जाएगी। दिन के दौरान प्रभावित रूट पर ट्रेनें सीमित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी।

डीएमआरसी इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना स्थिति के अनुसार ही बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।

बता दें कि, यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर मेट्रो ट्रेनों की केबल चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं। बेहद कड़ी और चाक-चौबंद सुरक्षा के दावों के बाजवूद इस तरह की घटनाएं होने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठने लगते हैं।

दिल्ली मेट्रो फेज-4 की सबसे लंबी सुरंग तैयार

दिल्ली मेट्रो फेज-4 की निर्माणाधीन गोल्ड लाइन (तुगलकाबाद से एयरोसिटी) कॉरिडोर पर सबसे लंबी 2.65 किलोमीटर की सुरंग का काम पूरा हो गया है। मां आनंदमयी मार्ग पर बन रही इस सुरंग को बनाने के लिए 105 मीटर लंबी टनल बोरिंग मशीन अमृत का प्रयोग किया गया है। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर हिस्से के इस पर ऊपर और नीचे आवाजाही के लिए दो समानांतर गोलाकार सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें