Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi metro be ready with additional standby metro trains for raksha bandhan dmrc give update

रक्षा बंधन के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने किए खास इंतजाम, सेवाओं पर DMRC का बड़ा अपडेट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रक्षा बंधन पर बड़ा अपडेट दिया है। डीएमआरसी ने कहा कि वह रक्षाबंधन पर अतिरिक्त स्टैंडबाय ट्रेनें चलाएगा। वह अतिरिक्त टिकट काउंटरों की सुविधाएं भी मुहैया कराएगा।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 07:07 PM
share Share

रक्षा बंधन को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का ताजा अपडेट सामने आया है। डीएमआरसी ने रविवार को कहा कि वह रक्षाबंधन के अवसर पर अतिरिक्त स्टैंडबाय ट्रेनें चलाएगा। सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में डीएमआरसी ने लिखा कि वह अतिरिक्त टिकट काउंटरों के जरिए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने की कोशिश करेगा। साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों को भी तैनात करेगा।

दिल्ली मेट्रो ने अपने बयान में कहा- यात्रियों से अनुरोध है कि वे टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिए क्यूआर टिकट ऑनलाइन खरीदें या ग्राहक सेवा केंद्रों से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड/स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें। रक्षा बंधन के मौके पर यात्रियों की मदद के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सुविधा एजेंट तैनात किए जाएंगे।

इस बार भी रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है। इस वजह से सोमवार को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 बजे के बाद से है। ज्योतिषियों की राय में शुभ कार्यों में भद्रा का ध्यान रखना चाहिए। पिछले तीन साल से भद्रा के कारण रक्षाबंधन का पर्व प्रभावित हो रहा है। पिछले साल भी 30 और 31 अगस्त का भ्रम पैदा हो गया था।

इस बार रात्रिकालीन भद्रा के कारण बहनों को दोपहर तक राखी बांधने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। 19 अगस्त को सूर्योदय से पहले ही यानी रात्रि 3.04 बजे से भद्रा लग जाएगी जो दोपहर 1.29 बजे तक रहेगी। इसके बाद ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। भद्रा को क्रूर और आसुरी प्रवृत्ति माना गया है। रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग भी बन रहे हैं।

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रविवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई की कि यह त्योहार समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ाएगा। राष्ट्रपति ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच अनोखे बंधन का उत्सव है, जो प्रेम और आपसी विश्वास की भावना को मजबूत करता है। यह त्योहार धार्मिक और सांस्कृतिक सीमाओं से परे हमारे देश की विविधता में एकता का प्रतीक है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख