Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi metro arrangement on raksha bandhan dtc update

रक्षाबंधन पर भीड़ से बचाने को मेट्रो ने किया खास इंतजाम, टिकट के लिए एक सलाह

रक्षाबंधन पर भीड़ प्रबंधन को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने तैयारी कर ली है। मेट्रो प्रबंधन के मुताबिक, रक्षाबंधन वाले दिनअतिरिक्त ट्रेनों को रिजर्व में रखा जाएगा।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 05:34 AM
share Share

रक्षाबंधन पर भीड़ प्रबंधन को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने तैयारी कर ली है। मेट्रो प्रबंधन के मुताबिक, रक्षाबंधन वाले दिनअतिरिक्त ट्रेनों को रिजर्व में रखा जाएगा। जिस कॉरीडोर पर ज्यादा भीड़ होगी, उस पर अतिरिक्त ट्रेन परिचालन के लिए उतारी जाएगी।

इसके अलावा सबसे अधिक भीड़ वाले इंटरचेंज स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती होगी, जिससे भीड़ का प्रबंधन ठीक से किया जा सके। मेट्रो रोजाना 4500 से अधिक फेरे लगाती हैं। मेट्रो में इन दिनों रोजाना 70 लाख के करीब लोग रोजाना सफर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में डीएमआरसी ने कहा कि भीड़ के मुताबिक मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया जाएगा और अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे। टिकट काउंटर पर भीड़ से बचने के लिए यात्रियों को मोबाइल ऐप (DMRC MOMENTUM 2.O) वॉट्सऐप, पेटीएम, वन दिल्ली, एमेजॉन आदि के इस्तेमाल से ऑनलाइन क्यूआर कोड टिकट खरीदने की सलाह दी गई है। कस्टमर केयर से आप नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड/ स्मार्ट कार्ड भी खरीद सकते हैं।

एक दिन पहले ही बसों में मारामारी नजर आई

इस बार रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को है। ऐसे में एक दिन पहले रविवार को भी लोगों को अवकाश मिल गया। लगातार दो दिन की छुट्टी मिलने की वजह से बड़ी संख्या में लोग एक दिन पहले ही बहनों के पास या बहन अपने भाइयों के पास जाने लगी थीं। आमतौर पर जहां रक्षाबंधन के दिन बसों में भीड़ रहती है। वहीं, रविवार को अवकाश के कारण लोगों ने एक दिन पहले ही सफर करना बेहतर समझा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें