Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi meerut expressway travelling will be more safer railings will be increased near noida sector-62 cut on dme

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर होगा और सुरक्षित, हादसे रोकने होगा यह बदलाव

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। एक्सप्रेसवे पर हादसों को रोकने और सफर को सुरक्षित बनाने के लिए नोएडा सेक्टर-62 कट के पास लिए रेलिंग बढ़ाई जाएगी। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक में इसके निर्देश दिए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। एक्सप्रेसवे पर हादसों को रोकने और सफर को सुरक्षित बनाने के लिए नोएडा सेक्टर-62 कट के पास लिए रेलिंग बढ़ाई जाएगी। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक में इसके निर्देश दिए। इसके साथ ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने को कहा है।

एडीएम (प्रशासन) रणविजय सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई थी। इसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। बैठक में बताया गया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रेस्ट एरिया में व्यू कटर लगा दिया है। यहां पिछले दिनों कई हादसे हुए थे। 

एडीएम ने मणीपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीज कॉलेज से सद्भावना कट तक, कौशिक ढाबा एवं टोल उद्योग कुंज पर सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-62 के कट पर डिवाइडर के मध्य 200 मीटर दिल्ली तथा गाजियाबाद की तरफ रेलिंग बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया।

दिल्ली-मेरठ मार्ग पर ट्रॉली पलटने से जाम से जूझे

बता दें कि, मोदीनगर कोतवाली के सामने दिल्ली-मेरठ रोड पर गुरुवार सुबह गन्ने से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब छह घंटे तक लोगों को परेशानी झेलना पड़ी। लोगों ने ट्रॉली को किनारे कर यातायात सामान्य कराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक किसान गुरुवार सुबह गन्ना ट्रॉली लेकर मोदी शुगर मिल जा रहा था। जैसे ही वह बस स्टैंड की तरफ से मिल के लिए चला, तो सुबह करीब सात बजे कोतवाली के सामने अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और गन्ना सड़क पर फैल गया। इस कारण पीछे से आ रहे वाहनों को आगे जाने की जगह नहीं मिली और जाम की स्थिति बनने लगी। किसान ने साथियों को फोन कर मौके पर बुलाया। सभी ने मशक्कत कर ट्रॉली को सड़क से हटाया। इसके बाद गन्ना दूसरी ट्रॉली में भरना शुरू किया। एसीपी का कहना है कि सूचना पर पुलिस को भेजा गया था। कुछ ही देर में स्थिति सामान्य करा दी गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें