MCD सदन की अगली मीटिंग में कराए जाएंगे दिल्ली मेयर चुनाव, BJP के हंगामे की भेंट चढ़ी आज की बैठक
दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की बैठक आज एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई। सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने अनुसूचित जाति के मेयर चुनाव के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरते हुए सदन में नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।
दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की बैठक आज एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई। सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने अनुसूचित जाति के मेयर चुनाव के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरते हुए सदन में नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के चलते मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने सदन की बैठक को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सदन की अगली बैठक में ही मेयर चुनाव कराए जाएंगे।
दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में सोमवार को मेयर चुनाव कराने को लेकर विपक्ष ने विरोध जताया। इस दौरान सदन का बैठक में हंगामे के बीच सदन में प्रस्ताव को पास किया गया और कुछ प्रस्तावों को टाला गया। भाजपा के पार्षदों ने बैठक शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष को घेरते हुए सदन में नारेबाजी शुरू की। निगम के नियम अनुसार इस वर्ष अनुसूचित जाति (एससी) से मेयर पद आरक्षित है। इसका अप्रैल में चुनाव प्रस्तावित था, लेकिन पीठासीन अधिकारी नियुक्त न होने के कारण उस समय मेयर चुनाव टाल दिया गया था। अब इस मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कराने की मांग को लेकर सोमवार को सदन में भाजपा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी (आप) पर कई आरोप लगाए।
भाजपा के मेयर (एससी) पद के उम्मीदवार व शकूर बस्ती वार्ड 62 से पार्षद कृष्ण लाल ने हाथों में हथकड़ी लेकर विरोध जताया। उनके साथ नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह और केशवपुरम जोन की वार्ड समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा भी उपस्थित रहे। विपक्ष ने 11.25 बजे के बाद विरोध शुरू किया। इसके बाद मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के 11.46 बजे के बाद सदन में आते ही विपक्ष ने उनके विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सदन दस मिनट तक भी नहीं चल सका। मेयर डॉ. शैली ने हंगामे के बीच कुछ प्रस्तावों को स्वीकृत किया और कुछ को स्थगित कर दिया। उन्होंने सदन की कार्यवाही को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। इस दौरान मेयर ने कहा कि सदन को विपक्ष चलने देना नहीं चाहता है। वह लगातार इसी तरह से हंगामा करता आया है। सदन की अगली बैठक में मेयर चुनाव नवंबर में कराए जाएंगे।
मेयर चुनाव न कराने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे : नेता विपक्ष
नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय और आम आदमी पार्टी से मांग की कि वह बिना देरी के मेयर (एससी) चुनाव कराएं। चुनाव न कराने पर भाजपा सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। यदि आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव जल्द नहीं कराया, तब भाजपा मेयर के दफ्तर पर ताला लगा देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली वालों को प्रदूषण में छोड़कर मेयर ब्राजील घूमने जा रही हैं जो कि दिल्ली वालों के साथ अन्याय है।
ये प्रस्ताव स्वीकृत हुए
- सदन की कार्यवाही के दौरान निगम के प्राकृतिक चिकित्सा व योग अस्पताल चलाने के लिए केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरवाईएन) को निगम की पट्टे पर दी गई संपत्ति के समझौते के विस्तार का प्रस्ताव पास हुआ।
- निगम के विभिन्न विभागों में डेटा एंट्री ऑपरेटरों को नियुक्त करने के लिए एक एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपने का प्रस्ताव।
- सिविल के चीफ इंजीनियर के पद को फिर से शुरू करने और सिविल व इलेक्ट्रिकल पद के चीफ इंजीनियर पद को उत्पन्न करने का प्रस्ताव।