Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam take u turn light drizzle expected for 3 days 12kmp winds weather report

दिल्ली में मौसम का यू-टर्न, गर्मी से मिलेगी राहत; 3 दिन बारिश के आसार, 12 की स्पीड से चलेगी हवा

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से मौसम ने करवट ली है। आज सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 13.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 18 Feb 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में मौसम का यू-टर्न, गर्मी से मिलेगी राहत; 3 दिन बारिश के आसार, 12 की स्पीड से चलेगी हवा

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से मौसम ने करवट ली है। आज सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 13.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही। शहर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजे 211 (खराब) रहा, जबकि सोमवार को शाम 4 बजे यह 231 (खराब) था।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है, जिससे आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को शहर के कुछ हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी होने का अनुमान है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी या बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।' सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा और मंगलवार को इसके 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

कहां-कहां बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रोहिणी, बादली, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, वसंत विहार, वसंत कुंज और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत था। आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 10 से 12 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में लौटेगी ठंड? आज से बदलेगा मौसम, बारिश से गिरेगा तापमान
ये भी पढ़ें:दिल्ली में सुबह-शाम ठंड, दिन में गर्मी कर रही परेशान; 12 की स्पीड से चलेगी हवा

तापमान में आएगी कमी

सर्दी के कम होते ही दिल्ली के मौसम में गर्मी का अहसास होने लगा है। फरवरी में तापमान में बेतहाशा वृद्धि और तेज धूप देखने को मिल रही है। आईएमडी का अनुमान है कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी के मौसम में बदलाव हो सकता है। आईएमडी के अनुसार 18, 19 और 20 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। 17 फरवरी को राजधानी में एक्यूआई 250 तक पहुंच गया, जिससे अल्पकालिक राहत का दौर खत्म हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें