दिल्ली में फुहारों और तेज हवा से राहत, अब बारिश से बदलेगी फिजा, यलो अलर्ट; पूरे हफ्ते का हाल
Delhi Weather Forecast: दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में तेज हवाएं चल रही हैं। इससे दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है। अब बारिश का नंबर है। IMD ने दिल्ली में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Rain Warning: दिल्ली में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो दूसरे दिन बुधवार को भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD की मानें दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा।
पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार दोपहर को बारिश हुई। दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं भी चल रही हैं। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सीजन के औसत से चार डिग्री कम है। आईएमडी ने 26 अगस्त को दिल्ली में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की बात भी कही है।
मौसम विभाग ने 28 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने एनसीआर के शहरों में भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम इस रुख के चलते दिल्ली वालों को प्रदूषण की समस्या से राहत मिली है। इस बार अगस्त महीने में राष्ट्रीय राजधानी की हवा सबसे ज्यादा साफ है। अगस्त में बीते 25 दिन एक्यूआई 100 से नीचे दर्ज किया गया है। यह संतोषजनक है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो दिल्ली एनसीआर में कोराना काल में ही हवा इतनी साफ देखी गई थी।
आने वाले दिनों में भी दिल्ली एनसीआर में हवा का यही रुख बना रहेगा। अगले सात दिन तक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर के शहरों में 29 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक रुक-रुक कर छिटपुट फुहारें या हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती हैं।
यदि आसपास के राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इस हफ्ते के दौरान पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में एक-दो से लेकर छिटपुट बारिश हो सकती है। 27 से 29 तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश में जबकि 27 अगस्त और 2 सितंबर को उत्तराखंड में अच्छी बारिश हो सकती है। पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में 27 और 28 अगस्त को जबकि पूर्वी राजस्थान में 28 अगस्त, 01 और 02 सितम्बर को बारिश देखी जा सकती है।