Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam : rain prediction for 2 days next week due to western disturbances effect may weather take U-turn again

Delhi Weather : दिल्ली में अगले हफ्ते 2 दिन बारिश का अलर्ट, फिर यूटर्न लेगा मौसम?

राजधानी दिल्ली को जनवरी के बाद फरवरी में भी मौसम की बेरुखी झेलनी पड़ी है। हालांकि, मंगलवार के बाद मौसम में बदलाव दिखने का अनुमान है। बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Weather : दिल्ली में अगले हफ्ते 2 दिन बारिश का अलर्ट, फिर यूटर्न लेगा मौसम?

राजधानी दिल्ली को जनवरी के बाद फरवरी में भी मौसम की बेरुखी झेलनी पड़ी है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहले पखवाड़े में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि, मंगलवार के बाद मौसम में बदलाव दिखने का अनुमान है। बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।

राजधानी में ठिठुरन भरी जनवरी के बाद फरवरी का महीना आमतौर पर हल्की सर्दियों वाला रहता है, लेकिन इस बार मौसम मार्च जैसा होने लगा है। तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान लगातार ही सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। इससे पहले जनवरी का भी औसत अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा था। मॉनसून की वापसी के बाद बीच-बीच में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश और तेज हवा का दौर आता रहता है, इससे मौसम में नमी और ठंडक बनी रहती है। इस बार जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ काफी कमजोर रहे। इसके चलते अच्छी बारिश नहीं हुई। आमतौर पर जनवरी में 19.1 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 6.6 मिमी ही बारिश हुई, जो सामान्य से 65 फीसदी कम है। फरवरी में अब तक 10.9 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन सिर्फ 0.5 मिमी हुई।

तीन डिग्री ज्यादा रहा पारा

सफदरजंग में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा रहा। आर्द्रता का स्तर 76 से 26 फीसदी तक रहा। वहीं, मंगलवार के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है। मौसम की इस गतिविधि के चलते न्यूनतम तापमान में तो इजाफा होगा, लेकिन अधिकतम में गिरावट आएगी।

तेज हवा के चलते प्रदूषण से राहत मिली

दिल्ली के लोगों को तेज हवा के चलते प्रदूषण से राहत मिली है। इन दिनों हवा की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा तक पहुंच रही है। यह हवा अपने साथ प्रदूषक कणों को भी ले जा रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 131 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें