Delhi Weather: बारिश से गिरा तापमान, आज भी दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी के आसार; 6 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Delhi Weather: दिल्ली में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आई। सफदरजंग में यह 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। बुधवार को यह 32.2 डिग्री था।

Delhi Weather: दिल्ली में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आई। सफदरजंग में यह 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। बुधवार को यह 32.2 डिग्री था। इसमें एक दिन में ही लगभग सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी दिल्ली में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही, हल्के बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। तेज धूप नहीं निकलने के चलते अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने से ज्यादा गर्मी
इस बार जनवरी और फरवरी में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आए हैं। इनकी वजह से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होती है और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होती है। इससे मौसम में ठंड बनी रहती है, लेकिन इस बार ये कमजोर रहे हैं। हालांकि, गुरुवार को बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान में कमी आई है।
राहत लेकर आई बारिश
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हुई हल्की बारिश राहत भरी खबर है, क्योंकि एक दिन पहले ही शहर ने 19 सालों में फरवरी का सबसे गर्म दिन दर्ज किया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 247 रहा। पिछले हफ्ते, राजधानी में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान गिरकर लगभग 16 से 17 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
अगले सात दिनों का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की बारिश हो सकती है। एक मार्च को आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं। रविवार को मौसम यूटर्न लेगा और हल्की बारिश के आसार हैं। सोमवार को आसमान साफ रहेगा। मंगलवार को हल्के बादल रह सकते हैं। बुधवार को बादलों की आवाजाही बनी रहेगा। गुरुवार को आसमान बिलकुल साफ रहने की संभावना है।