Delhi Weather: सुबह-सुबह तेज बारिश से भीगी दिल्ली, कई जगह जलभराव; अगले 3 तीन खूब होगी बरसात
Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है। वहीं जगह-जगह जलभराव भी देखने को मिल रहा है जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Delhi Weather: दिल्ली में मॉनसून विदाई से पहले जमकर बरस रहा है। शुक्रवार तड़के दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई। बरसात के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। ऐसे में ट्रैफिक जाम लग सकता है जिससे स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में घर से निकलने से पहले छाता-रेनकोट साथ रखें और अतिरिक्त समय लेकर निकलें ताकि आप समय पर पहुंच सके। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी दिन में और बारिश हो सकती है।
छह डिग्री नीचे आया राजधानी का पारा
राजधानी दिल्ली के आसमान पर गुरुवार दिन भर घने बादल छाए रहे। कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। शहर में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम है।
सात दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को भी मसम सुहाना रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है। अगले हफ्ते की शुरुआत में बारिश पर ब्रेक लग सकता है। सोमवार को आसमान पर बादल छाए रहेंगे। मंगलवार को भी बारिश की उम्मीद नहीं है। बुधवार से बारिश एक बार फिर दस्तक देगी और हल्की बारिश के आसार हैं। गुरुवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बूंदाबांदी के चलते हवा से प्रदूषक कण साफ हुए
तापमान के बाद मौसम का सबसे ज्यादा असर दिल्ली की हवा पर ही देखने को मिल रहा है। दिन भर होने वाली हल्की बूंदाबांदी के चलते हवा में घुले प्रदूषक कण काफी हद तक साफ हो गए हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 64 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा। ज्यादातर हिस्सों में घने बादल छाए रहने से गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी और बारिश होती रही। धीरे-धीरे होने वाली बारिश के चलते नमी में इजाफा हुआ और तापमान में गिरावट आई है।