Delhi Weather: दिल्ली में आधी रात को बरसे बदरा, आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश; पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather: दिल्ली के कई इलाकों में आधी रात को हल्की बारिश हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, मंगलवार को 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
Delhi Weather: दिल्ली में आधी रात को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम कूल-कूल हो गया है। सोमवार को दिन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी में मंगलवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर) में मध्यम गरज और बिजली (30-40 किमी/घंटा की तेज हवाएं) के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही एक या दो बार तीव्र बारिश हो सकती है।'
जन्माष्टमी पर बूंदाबांदी हुई
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हल्की बूंदाबांदी हुई। दिल्ली के रिज मौसम केन्द्र ने सबसे ज्यादा 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि इस समय का सामान्य तापमान है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 89 से 65 फीसदी तक रहा। हवा में मौजूद नमी और तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा होने के बावजूद तेज गति वाली हवा चलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा। हवा की गति 12 से 24 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रही।
पूरे हफ्ते का हाल
दिल्ली में मंगलावर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बुधवार को भी बादल मेहरबान रहेंगे और हल्की बारीश हो सकती है। गुरुवार को मध्यम बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को हल्की बारिश होगी। इसके बाद वीकेंड पर बारिश की स्पीड बढ़ेगी। शनिवार और रविवार को जमकर बादल बरसेंगे। यानी वीकेंड पर मौसम सुहाना रहेगा।
वायु गुणवत्ता सूचकांक में उतार चढ़ाव दर्ज
सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि इस माह सिर्फ एक दिन यानी 24 अगस्त को ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से ऊपर गया था। इसके अलावा 25 दिन में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में रहा है। 2020 में अगस्त के 31 दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे रहा था। इसमें से 27 दिन सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में रहा था। जबकि, चार दिन 50 से भी नीचे यानी अच्छी श्रेणी में रहा था। हालांकि, कोरोना काल के दौरान लगे तमाम प्रतिबंधों के चलते वर्ष 2020 में प्रदूषण की स्थिति को आमतौर पर अपवाद की श्रेणी में रखा जाता है। इसलिए वर्ष 2016 से लागू नए वायु गुणवत्ता सूचकांक सिस्टम के लिहाज से इस बार का अगस्त का मौसम सबसे ज्यादा साफ-सुथरा रहा है।