Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam ki jankari light shower everyday in august next 7 days prediction weather forecast

Delhi Weather: अगस्त में दिल्ली पर मॉनसून मेहरबान, आज भी भीगने को रहें तैयार; अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Delhi Weather: दिल्ली पर अगस्त के महीने मॉनसून की मेहरबानी रही है। लगातार 15 दिन बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। अगले सात दिन भी यही सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। शनिवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पीटीआई नई दिल्लीSat, 17 Aug 2024 06:21 AM
share Share

Delhi Weather: दिल्ली में अगस्त का महीना अबतक काफी सुहाना रहा है। इस महीने लगातार 15 दिन बारिश हुई है। मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में अगस्त की शुरुआत से लेकर शुक्रवार तक हल्की से लेकर भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से पता चला है राजधानी में एक अगस्त से 15 अगस्त गुरुवार के बीच हर दिन बारिश हुई है। हालांकि इस दौरान तापमान सामान्य से अधिक बना रहा। शुक्रवार देर रात भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 15 अगस्त और 16 अगस्त को सुबह 8.30 बजे के बीच 13.6 मिमी बारिश हुई, पालम में 28.5 मिमी, आयानगर में 18.6 मिमी और नरेला में 9.5 मिमी वर्षा हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री अधिक है। राजधानी में शाम साढ़े पांच बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 70 प्रतिशत दर्ज किया गया।

आसमान में बादल छाए रहेंगे

दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली नगर निगम के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच जलभराव और पेड़ गिरने की सात-सात शिकायतें मिलीं। दिल्ली के पालम, रोहिणी और आदर्श नगर सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया, जबकि द्वारका, अशोक विहार, मालवीय नगर और लाजपत नगर से पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। दिल्ली को अगले सात दिन तक 'ग्रीन जोन' में रखा गया है। विभाग ने राजधानी में शनिवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभवाना जताई है।

अगले सात दिनों का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। रविवार को आसमान पर पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बूंदाबादी होने के आसार हैं। रक्षाबंधन के दिन राजधानी पर बादल मेहरबान रहेंगे। मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। बुधवार को बारिश में तेजी आएगी और दिल्ली में झमाझम बारिश होगी। गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें