Delhi Weather: दिल्ली में आज होगी बारिश या साफ रहेगा आसमान? IMD ने बताया, पूरे हफ्ते के मौसम का हाल
Delhi Weather: दिल्ली में पिछले दिनों से जारी लगातार बारिश का दौर थम सकता है। मौसम विभाग ने आज राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। रविवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है।
Delhi Weather: दिल्ली में लगातार हो रही बारिश पर रविवार को ब्रेक लग गया। राजधानी के आसमान पर बादल तो छाए रहे लेकिन बरसात नहीं हुई। वहीं कई इलाकों में साफ चमकदार सूरज निकला। मौसम विभाग ने सोमवार को सामान्य बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। रविवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 100 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
पूरे हफ्ते का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है जो लोगों को गर्मी से राहत दिलाएगी। गुरुवार को भी हल्की से मध्यम बारिश के लिए तैयार रहें। इसके बाद अगले दो दिन शुक्रवार और शनिवार को आसमान रहेगा। रविवार को एक बार फिर आसमान पर बादल छा सकते हैं। कुल मिलाकर इस पूरे हफ्ते बारिश की आंख-मिचौली चलती रहेगी।
सितंबर की शुरुआत में सबसे ज्यादा बारिश
दिल्ली में सितंबर के शुरुआती दिनों में वार्षिक और मौसमी वर्षा औसत के आंकड़े को पार कर गयी और कुल वर्षा 1,000 मिलीमीटर से अधिक हो गयी जो सामान्य से काफी अधिक है, जबकि शुक्रवार को इस साल की अब तक की सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गयी। राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिकूल मौसमी घटनाएं घट रही हैं क्योंकि मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि पूरे मानसून सीजन के दौरान दिल्ली में आमतौर पर लगभग 650 मिमी वर्षा होती है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बारिश का आंकड़ा भी मासिक औसत से अधिक हो गया है। सितंबर में 125.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जो सामान्य से 55 प्रतिशत अधिक है। इसके विपरीत सितंबर 2023 में औसत से कम वर्षा हुई थी। इस दौरान केवल 82.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी जो सामान्य मात्रा से 33 प्रतिशत कम है।