Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी से लोगों का बुरा हाल, कब होगी राहत वाली बरसात; 30 सितंबर तक का हाल
Delhi Weather: दिल्ली में सोमवार को दिनभर तेज धूप के चलते दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह है कि मंगलवार के बाद अगले चार दिन में बीच-बीच में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
Delhi Weather: दिल्ली में दिनभर तेज धूप के चलते दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह है कि मंगलवार के बाद अगले चार दिन में बीच-बीच में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इससे तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है।
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली में आर्द्रता 57 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी है।
प्रदूषक में बढ़ोतरी
पहले की तुलना में प्रदूषक कणों में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 167 के अंक पर रहा। इसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।
अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को आसमान साफ रहेगा लेकिन हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। गुरुवार को राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को आसमान पर बादल छाए रहेंगे जिससे मौसम सुहाना रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। वीकेंड पर यानि शनिवार और रविवार को बादलों का डेरा रहेगा। जिससे लोगों को गर्मी का अहसास कम होगा। इसके बाद सोमवार को आसमान पूरी तरह साफ रह सकता है।
जल्द आएगा विंटर एक्शन प्लान
बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार 25 सितंबर को प्रदूषण के खिलाफ अपनी 21-सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान जारी करेगी। यह योजना वास्तविक समय के आंकड़ों, प्रदूषण वाले हॉटस्पॉट पर कार्रवाई, पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय और पराली जलाने पर अंकुश लगाने जैसे कदमों पर केंद्रित होगी।