Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam ki jankari light rain in several parts imd yellow alert next 7 days weather prediction

Delhi Weather: दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश से मौसम हुआ सुहाना, दिन में होगी झमाझम बरसात, 18 सितंबर तक का हाल

Delhi Weather: दिल्ली में गुरुवार सुबह की शुरुआत कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ हुई है। जिससे मौसम कूल-कूल हो गया है। मौसम विभाग ने दिन में तेज बरसात होने की संभावना जताई है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 05:39 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह-सुबह कई इलाकों में बरसात हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो दिन में और ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की गति भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। बुधवार को राजधानी के ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय बादल छाए रहे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई। इसके चलते मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री कम है।

शुक्रवार तक होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार तक राजधानी में और बारिश की भविष्यवाणी की है और शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, कई कारणों के कॉम्बिनेशन की वजह से दिल्ली में अगले कुछ दिन नमी बनी रहने की संभावना है। इस दौरान जलभराव हो सकता है, खासकर निचले इलाकों में, और ट्रैफिक जाम की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 81 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

सात दिन का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में मध्यम बारिश होगी। सुबह-सुबह की बारिश के बाद दिनभर में भी बरसात के लिए तैयार रहिए। शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में छाता-रेनकोट साथ रखें और घर से कहीं भी जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें। वीकेंड पर भी मौसम कूल-कूल बना रहेगा। शनिवार और रविवार को झमाझम बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद अगले हफ्ते की शुरुआत में बारिश की स्पीड कम हो सकती है यानी हल्की बारिश होगी। मंगलवार और बुधवार को मध्यम बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर फिलहाल बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें