Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज बारिश-तेज हवाएं देंगी राहत; अगले चार दिनों का हाल
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम ने फिर करवट ली। दोपहर तक तेज धूप के बाद बादल छा गए। मौसम विभाग ने बुधवार से मौसम में बदलाव के आसार जताए हैं। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम ने फिर करवट ली। दोपहर तक तेज धूप के बाद बादल छा गए। मौसम विभाग ने बुधवार से मौसम में बदलाव के आसार जताए हैं। 25 से 28 सितंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा के आसार हैं। बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है।
अभी मॉनसून की विदाई नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी से अभी मॉनसून की विदाई नहीं हुई है। इसलिए अगले चार दिनों में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, स्काई मेट के मौसम विज्ञानी महेश पालावत का कहना है कि पूर्वी हवा मजबूत हुई है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, इसका प्रभाव राजधानी में भी दिखेगा।
प्रदूषण बढ़ने से छाई धुंध
मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग में मंगलवार शाम 5.30 बजे दृश्यता का स्तर 300 मीटर था। धुंध बढ़ने का कारण प्रदूषण हो सकता है। राजधानी में एक्यूआई 201 दर्ज किया गया। प्रदूषण स्तर बढ़ने और हवा की गति कम होने से भी धुंध की स्थिति बन जाती है। राजधानी के आठ इलाकों में प्रदूषण स्तर शाम 6 बजे खराब दर्ज किया गया।
मॉनसून के आखिरी दिनों में वायु गुणवत्ता हुई ‘खराब’
राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून के आखिरी दिनों में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रात नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 204 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने बुधवार के लिए वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और हल्की बारिश के भी आसार हैं। इसमें कहा गया है कि मुख्य सतही हवा पूर्व/दक्षिण-पूर्व दिशा से आठ से 12 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।