Delhi Weather: दिल्लीवाले आज भी तेज बारिश में भीगने को रहें तैयार, फिर बरसात पर लगेगा ब्रेक; 20 सितंबर तक का हाल
Delhi Weather: दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का दौर थमने वाला है। मौसम विभाग ने शनिवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं लगातार भीग रहे दिल्ली-एनसीआर में अब बरसात के कारण ठंड का अहसास होने लगा है।
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार भीग रहे दिल्ली-एनसीआर में अब बारिश के कारण ठंड का अहसास होने लगा है। राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार सुबह और दोपहर में झमाझम बारिश हुई। जिसकी वजह से जलभराव हुआ और लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। मौसम विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के पिछले 24 घंटों में सफदरजंग मौसम केंद्र ने 29.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की, जबकि रिज स्टेशन ने 69.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 56.5 मिमी, लोधी रोड ने 28.2 मिमी, आया नगर ने 19.5 मिमी और पालम ने 18 मिमी बारिश दर्ज की।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार, राजधानी में भारी बारिश क्षेत्र के करीब आ रहे दबाव की वजह से हो रही है - जो शुक्रवार दोपहर तक कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। यानी झमाझम बारिश के दौर पर ब्रेक लग सकता है।
सात दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में तेज बारिश होगी। रविवार से बरसात पर ब्रेक लग जाएगा। रविवार को आसमान साफ रहेगा और हल्के बादल दिख सकते हैं। अगले हफ्ते की शुरुआत भी हल्के बादलों के साथ होगी। सोमवार और मंगलवार को साफ आसमान रहेगा। बुधवार से बारिश की वापसी होगी। गुरुवार को भी राजधानी में मेघ गरजेंगे। इसके बाद शुक्रवार को फिर साफ आसमान रहने की संभावना है।
दिल्ली ने सबसे साफ हवा में सांस ली
दिल्ली-एनसीआर पर मानसून खासा मेहरबान है। सितंबर के तेरह दिन में ही राजधानी में पूरे महीने की बारिश का कोटा पूरा हो गया। लगातार वर्षा की बदौलत दिल्ली, गाजियाबाद और फरीदाबाद वालों को शुक्रवार को इस साल की सबसे साफ हवा नसीब हुई। नोएडा और गुरुग्राम में यह दूसरा सबसे साफ दिन रहा।