Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam imd forecast rain yellow alert for two days in ncr know latest weather update

दिल्ली में IMD ने बदला पूर्वानुमान, बारिश कब, कैसे रहेंगे अगले सात दिन?

Delhi Rain Warning: मौसम विभाग ने दिल्ली को लेकर अपने पूर्वानुमान में थोड़ा बदलाव किया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में दो दिन अच्छी बारिश हो सकती है। इसको लेकर IMD ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इस हफ्ते दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 04:04 PM
share Share

Forecast Delhi Weather: मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर को लेकर अपने पूर्वानुमान में थोड़ा बदलाव किया है। अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में बादलों की आवाजाही रहने के साथ छिटपुट हल्की बारिश की संभावना जताई है। IMD की मानें तो 2 सितंबर को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर IMD ने यलो अलर्ट जारी किया है। इस रिपोर्ट में जानें दिल्ली एनसीआर में कैसे रहेंगे अगले सात दिन?

IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के अन्य शहरों में बादलों की आवाजाही रहने के साथ छिटपुट फुहारें, बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में दो सितंबर को मौसम खराब रह सकता है। IMD ने दो सितंबर को दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि दो के बाद तीन और चार सितंबर को दिल्ली एनसीआर के शहरों में भारी बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि दोनों ही दिन गरज चमक के साथ छिटपुट फुहारें, बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखी जा सकती है। इसके बाद 5 सितंबर को दिल्ली में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने 5 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दो दिन यानी 6 और 7 सितंबर को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना नहीं है।

Delhi rain Warning

मौसम विभाग ने 6 और 7 सितंबर को दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में छिटपुट बादलों की आवाजाही और गरज चमक के साथ हल्की बारिश या फुहारें पड़ने की संभावना जताई। हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। कुल मिलाकर इस हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। इस हफ्ते लोगों को प्रदूषण से राहत मिलनी जारी रहेगी। सीपीसीबी की ओर से साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, सुबह नौ बजे एक्यूआई 96 दर्ज किया गया। यह संतोषजन की श्रेणी में आता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें