Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam drizzle mercury will rise now strong winds today weather forecast till 10th march

दिल्ली में बूंदाबांदी से मौसम सुहाना, अब बढ़ेगा तापमान; मंगलवार को 30 की स्पीड से चलेंगी हवाएं

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में सोमवार को दिन भर तेज धूप के चलते लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि, शाम के बाद मौसम में बदलाव हुआ और बादल छा गए और कहीं-कहीं हल्की बूंदबांदी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तेज गति वाली हवा चलेगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बूंदाबांदी से मौसम सुहाना, अब बढ़ेगा तापमान; मंगलवार को 30 की स्पीड से चलेंगी हवाएं

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में सोमवार को दिन भर तेज धूप के चलते लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि, शाम के बाद मौसम में बदलाव हुआ और बादल छा गए और कहीं-कहीं हल्की बूंदबांदी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तेज गति वाली हवा चलेगी। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों सोमवार की सुबह से तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज हो गई। दिन भर तेज धूप निकलने के चलते अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा हुआ।

दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। इस सीजन में यह दूसरा दिन है जब अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार गया है। 26 फरवरी को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को आसमान साफ रहेगा। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी। हवा की स्पीड 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार रहने का अनुमान है। बुधवार को आसमान साफ रहेगा और तेज चमकदार सूरज निकलेगा। अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। गुरुवार से लेकर सोमवार तक मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। धीरे-धीरे तापमान में इजाफा होगा और 10 मार्च तक इसके 30 डिग्री को पार करने के आसार हैं।

ग्रैप की पाबंदियां हटीं

लगभग साढ़े चार महीने बाद राजधानी दिल्ली को ग्रैप की पाबंदियों से राहत मिल गई है। पिछले साल अक्तूबर के महीने में हवा में प्रदूषक कणों का स्तर बढ़ने के साथ ही ग्रैप की पाबंदियां लागू की गई थीं। अब हवा की गुणवत्ता में लगातार सुधार का रुख देखने के बाद केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप पहले चरण की पाबंदियों को भी वापस लेने का फैसला लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें