मार्च में अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास, दिल्ली में 40 डिग्री वाले टॉर्चर को रहें तैयार; अगले 7 दिनों का जानें हाल
Delhi Weather: दिल्ली में मार्च के महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने लगी है। दिल्ली में मंगलवार का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Delhi Weather: दिल्ली में मार्च के महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने लगी है। दिल्ली में मंगलवार का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार सुबह से ही तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप और तेज हो गई। इस दौरान दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य की तुलना में नरम रहा। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर 80 से 16 फीसदी तक रहा।
पीतमपुरा और रिज सबसे ज्यादा गर्म
पीतमपुरा और रिज मंगलवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा। इन दोनों ही मौसम केंद्रों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकली रहेगी। हवा की गति भी चार से चौदह किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान के 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान जताया है।
दो दिन मध्यम श्रेणी में रहेगी हवा
दूसरी ओर, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही। दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 234 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने एक्यूआई में सुधार की भविष्यवाणी की है और बुधवार से शहर की वायु गुणवत्ता के ‘मध्यम’ श्रेणी में रहने का अनुमान जताया है, जिसके अगले दो दिनों तक इसी स्थिति में बने रहने की संभावना है।
अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में तेज धूप निकलेगी और मौसम साफ रहेगा। फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बुधवार को 14 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इस दौरान लोगों को गर्मी सहन करनी पड़ेगी। गुरुवार से लेकर मंगलवार तक अमूमन मौसम ऐसा ही रहेगा। तापमान में भी धीरे-धीरे इजाफा होगा। इसके अगले हफ्ते तक 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने के आसार हैं।