Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi man stopped for modified bullet bike silencer calls his father beats sho and constable

दिल्ली पुलिस ने तेज आवाज वाली बुलेट को जांच के लिए रोका, बेटे ने बाप को बुला SHO - कॉन्स्टेबल को पीटा

दिल्ली के जामिया नगर के हाउस इलाके में बाइक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति और उसके बेटे ने कथित तौर पर जामिया नगर थाना एसएचओ और एक कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया। हमले में घायल दोनों पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Oct 2024 08:33 AM
share Share

दिल्ली के जामिया नगर के हाउस इलाके में बाइक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति और उसके बेटे ने कथित तौर पर जामिया नगर थाना एसएचओ और एक कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया। हमले में घायल दोनों पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, जामिया नगर थाना एसएचओ नरपाल सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी 26 अक्टूबर की रात बटला हाउस इलाके में गश्त पर निकले थे। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को जांच के लिए रोकने और कार्रवाई करने पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को पीट दिया। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर नरपाल सिंह जामिया नगर थाने में एसएचओ हैं। 26 अक्टूबर की रात 8:45 बजे वह अपनी टीम के साथ इलाके में गश्त के लिए निकले थे। गश्त के दौरान पुलिस टीम जामिया नगर के बटला हाउस पहुंची। यहां पुलिस कर्मियों ने देखा कि कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर मार्केट की ओर जा रही एक बुलेट बाइक तेज आवाज कर रही है। इंस्पेक्टर नरपाल सिंह ने पुलिस कर्मियों से बाइक को रोकने और जांच करने के लिए कहा। पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को रोककर जब जांच की तो पता चला कि बाइक का साइलेंसर अवैध रूप से मोडिफाइड किया गया था। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने एसएचओ के निर्देश पर बाइक सवार 24 वर्षीय आसिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। इसी दौरान आसिफ ने अपने पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया। पिता-पुत्र ने जबर्दस्ती पुलिस कर्मियों से बाइक छीनने का प्रयास किया।

बदसलूकी करने से मना किया था

डीसीपी ने बताया कि एसएचओ नरपाल सिंह पिता-पुत्र को रोकने के लिए पहुंचे और उन्होंने दोनों से पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी करने से मना किया तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। आसिफ के पिता ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मार दिया, जिससे उन्हें चोट आई है। इसी दौरान आरोपियों ने कॉन्स्टेबल रामकेश के साथ भी मारपीट की और उसे भी घायल कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें