Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Man Killed Brother Over Property Dispute

ऐसा झगड़ा कि कर डाली छोटे भाई की हत्या, दिल्ली में सनसनीखेज वारदात

  • प्रारंभिक जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि दो भाइयों - धरमिंदर और रविंदर के बीच संपत्ति विवाद था।

Aditi Sharma नई दिल्ली, पीटीआईTue, 11 Feb 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
ऐसा झगड़ा कि कर डाली छोटे भाई की हत्या, दिल्ली में सनसनीखेज वारदात

दिल्ली के उत्तम नगर में 35 साल के शख्स की उसी के भाई ने हत्या कर दी है। मामला संपत्ति को लेकर विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात 10 बजे उत्तम नगर के मटियालाया में शख्स की हत्या की जानकारी मिली थी। शख्स की पहचान धर्मिंदर दलाल के तौर पर हुई है। बिंदापुर पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

प्रारंभिक जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि दो भाइयों - धरमिंदर और रविंदर के बीच संपत्ति विवाद था। अधिकारी ने कहा, यह मामला किराये की आय के बंटवारे से जुड़ा था।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वह अपने पिता का दुलारा था। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

इससे पहले दिल्ली में पुलिस ने एक किशोर को एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पकड़ा था। किशोर पर आरोप था कि उसने अपनी मां के प्रेमी की हत्या करके उसके शव को यहां एक पार्क स्थित तालाब में कथित तौर पर फेंक दिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी मां के कथित संबंध से नाराज होकर उसके प्रेमी की ईंट से वार करके हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक किशोर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, ‘‘हमें सोमवार को गाजीपुर थाने में एक पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि स्मृतिवन पार्क के तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला है। टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं और 24 वर्षीय व्यक्ति का पानी में आंशिक रूप से डूबा हुआ शव बरामद किया, जिसकी पहचान बाद में उत्तराखंड निवासी राहुल सिंह बिष्ट के रूप में हुई। उसके सिर पर कई चोटें थीं।’’

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर हत्या का एक मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें