Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Man Kill Mother Over Money

मां को ही उतार दिया मौत के घाट, दिल्ली में खौफनाक वारदात

  • आरोपी की पहचान सोनू के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात दयालपुर पुलिस स्टेशन में मामले की जानकारी देते हुए कॉल आया था।

Aditi Sharma नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
मां को ही उतार दिया मौत के घाट, दिल्ली में खौफनाक वारदात

दिल्ली में सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना दिल्ली के दयालपुर इलाके की है जहां 40 साल के बेटे ने बहस के बाद मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई थी।

आरोपी की पहचान सोनू के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात दयालपुर पुलिस स्टेशन में मामले की जानकारी देते हुए कॉल आया था। इसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला का शव पाया।

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि महिला का बेटा ड्रग एडिक्ट है और आए दिन पैसों महिला से झगड़ा करता था। शुक्रवार को भी इसी तरह का झगड़ा हुआ जिसके बाद सोनू ने मां की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

इससे पहले दिल्ली में पुलिस ने एक नाबालिग को एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पकड़ा था। नाबालिग पर आरोप है कि उसने अपनी मां के प्रेमी की हत्या करके उसके शव को एक पार्क स्थित तालाब में कथित तौर पर फेंक दिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी मां के कथित संबंध से नाराज होकर उसके प्रेमी की ईंट से वार करके हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, हमें गाजीपुर थाने में एक पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि स्मृतिवन पार्क के तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला है। टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं और 24 वर्षीय व्यक्ति का पानी में आंशिक रूप से डूबा हुआ शव बरामद किया, जिसकी पहचान बाद में उत्तराखंड निवासी राहुल सिंह बिष्ट के रूप में हुई। उसके सिर पर कई चोटें थीं।

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर हत्या का एक मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें