delhi liquor dry days announced between April to June see full details here शराब के शौकीन ध्यान दें! दिल्ली में अप्रैल-जून के बीच इतने दिन बंद रहेंगे मदिरालय, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi liquor dry days announced between April to June see full details here

शराब के शौकीन ध्यान दें! दिल्ली में अप्रैल-जून के बीच इतने दिन बंद रहेंगे मदिरालय

  • दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से जून तिमाही में 'ड्राई डे' की संख्या की घोषणा की है। इसके अनुसार, रामनवमी और गुड फ्राइडे सहित धार्मिक त्योहारों पर शहर भर की शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीWed, 2 April 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
शराब के शौकीन ध्यान दें! दिल्ली में अप्रैल-जून के बीच इतने दिन बंद रहेंगे मदिरालय

दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से जून तिमाही में 'ड्राई डे' की संख्या की घोषणा की है। इसके अनुसार, रामनवमी और गुड फ्राइडे सहित धार्मिक त्योहारों पर शहर भर की शराब की दुकानें बंद रहेंगी। सीधा मतलब है कि इन अवसरों पर दिल्ली में ड्राई डे घोषित रहेगा।अप्रैल से जून के बीच पांच ऐसे दिन आएंगे जब शराब की दुकानों को नहीं खोला जाएगा।

आबकारी विभाग के एक हालिया आदेश के अनुसार, दिल्ली में रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-जुहा पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार के आबकारी आयुक्त, सनी सिंह ने कहा कि शराब लाइसेंस धारकों के लिए दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार 'ड्राई डे' घोषित किए जाते हैं। आदेश में यह भी अनिवार्य किया गया है कि नीचे दिए गए 'ड्राई डे' की अवधि के लिए लाइसेंस प्राप्त परिसर होने के बावजूद, इसे प्रमुख स्थानों पर भी लागू किया जाए।

अप्रैल में 'ड्राई डे'

➤रविवार, 6 अप्रैल, 2025: रामनवमी के कारण।

➤गुरुवार, 10 अप्रैल, 2025: महावीर जयंती के कारण।

➤शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025: गुड फ्राइडे के कारण।

मई में 'ड्राई डे'

➤सोमवार, 12 मई, 2025: बुद्ध पूर्णिमा के कारण।

जून में 'ड्राई डे'

➤शुक्रवार, 6 जून, 2025: ईद-उल-जुहा के कारण।