Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi leh bus services stopped hrtc told when it will start again

दिल्ली-लेह रूट पर बस सेवा बंद, दोबारा कब होगी शुरू? HRTC ने बताया

  • हिमाचल पथ परिवहन द्वारा चलाई जाने वाली लेह-दिल्ली बस सेवा को बंद कर दिया गया है। एचआरटीसी ने बताया कि इसकी वजह खराब होता मौसम है। परिवहन निगम ने इसके दोबारा शुरू होने का समय भी बता दिया है। आइए जानते हैं…

Mohammad Azam भाषा, दिल्लीThu, 19 Sep 2024 10:12 PM
share Share

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के केलांग डिपो ने लेह-दिल्ली बस सेवा को बंद कर दिया है। निगम ने इस बार 10 जून को लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू की थी और करीब तीन माह तक यह बस लेह से दिल्ली के बीच चली। एचआरटीसी के केलांग डिपो ने लेह-दिल्ली बस सेवा को बंद कर दिया है। अब इस मार्ग से यात्री अगले सीजन मई-जून में सफर कर सकेंगे। हालांकि, अभी मनाली-लेह मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन एचआरटीसी के केलांग डिपो ने अधिकारिक रूप से लेह-दिल्ली बस सेवा को बंद करने का फैसला लिया है। अगले साल इसे दोबारा शुरू किया जाएगा।

निगम ने इस बार 10 जून को लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू की थीष करीब तीन महीने तक यह बस लेह से दिल्ली के बीच चली। अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा। निगम की बस में लेह से दिल्ली प्रति सीट का किराया 1,657 रुपये है। यह सफर करीब 30 घंटे का है। एचआरटीसी केलांग डिपो के कार्यकारी क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष उपाध्याय ने बताया कि अधिकारिक निर्देशों का पालन करते हुए लेह- दिल्ली के बीच बस सेवा को बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब लेह की तरफ बारालाचा में मौसम खराब होते ही बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा।

एचआरटीसी केलांग डिपो का लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा बंद होने पर जम्मू-कश्मीर ने लेह-केलांग के बीच बस सेवा शुरू की है। दो दिन से यह बस सेवा चल रही है। अड्डा प्रभारी केलांग रतन ने कहा कि दो दिन से यह बस आ रही है। अब दिल्ली से लेह जाने वाले यात्रियों को या तो इस सफर के लिए ज्यादा पैसा देना होगा या फिर अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा। एचआरटीसी ने बताया है कि यह बस सेवा अगले साल मई-जून में फिर से बहाल कर दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें