Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi jama masjid Metro Station Crowd Jumping viral video DMRC

दिल्ली मेट्रो के जामा मस्जिद स्टेशन पर भीड़ का हंगामा, एग्जिट गेट भी फांद गए

इस घटना को लोग सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ कर देख रहे हैं। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स पर है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली मेट्रो के जामा मस्जिद स्टेशन पर भीड़ का हंगामा, एग्जिट गेट भी फांद गए

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने बवाल खड़ा कर दिया है। लोग दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई लोग मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट से कूदते हुए और हल्ला मचाते हुए बाहर निकल रहे हैं। इस घटना को लोग सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ कर देख रहे हैं। घटना शब-ए-बारात वाले मौके की बताई जा रही है। बता दें, दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स पर है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो की मामसे पर सफाई आई है। डीएमआरसी ने बताया कि यह वीडियो 13 फरवरी को जामा मस्जिट मेट्रो स्टेशन की है। डीएमआसी के मुताबिक 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ गई थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने कूद कर एग्जिट गेट पार करने की कोशिश की।

दिल्ली मेट्रो की ओर से आगे कहा गया, हालांकि ऐसे यात्रियों को हैंडल करने के लिए सुरक्षाकर्मी हर समय वहां मौजूद थे। डीएमआरसी ने आगे कहा, एएफसी गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण यह कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी।

डीएमआरसी के मुताबिक यह भीड़ केवल कुछ समय के लिए ही थी और जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। घटना जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन में वायलट लाइन पर हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें